Thursday, 12 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे मिला नोटों का बंडल!

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 06, 2024, 11:48 am IST
Keywords: Rajya Sabha News   Parliament Winter Session   राज्यसभा   Rajya Sabha  
फ़ॉन्ट साइज :
कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे मिला नोटों का बंडल! पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ से संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन हालात कुछ और ही संकेत दे रहे हैं. शुक्रवार को राज्यसभा में उस समय जोरदार हंगामा मच गया जब कांग्रेस के बेंच के नीचे नोटों की गड्डी मिलने की खबर सामने आई. सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मामले को गंभीर बताते हुए सदन को जानकारी दी कि इसकी जांच जारी है.

असल में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने सूचित किया कि सीट नंबर 222 के पास से नकदी बरामद हुई है. यह सीट तेलंगाना से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है. इस मामले की जांच नियमों के अनुसार की जा रही है.
अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल