लगने लगा सियासी जमावड़ा, योगी-शाह पहुंचे मुंबई
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 05, 2024, 16:53 pm IST
Keywords: Maharashtra CM Devendra Fadnavis Oath Ceremony Live Updates शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस आज शाम महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनीति जगत की अन्य हस्तियां भी शामिल होंगी. NCP मुखिया अजित पवार और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा. राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन फडणवीस और दो उपमुख्यमंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
महाराष्ट्र में 23 नवंबर को नतीजे आने के करीब दो हफ्ते तक बातचीत चली थी. अब फडणवीस की अगुआई में सरकार बनने जा रही है. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 132 सीट जीतने के साथ ही भाजपा के सबसे मजबूत होकर सामने आने के बाद फडणवीस (54) इस पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे. अपने घटक दलों-शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर भाजपा नीत महायुति गठबंधन के पास विधानसभा में 230 सीट हैं. बीजेपी नेता प्रसाद लाड के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 42,000 लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल होंगे. अंबानी परिवार, बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पहली पंक्ति में बैठेंगे. इसी लाइन में अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान और अजय पीरामल समेत अन्य उद्योगपति बैठेंगे. इन हस्तियों के अलावा 40,000 बीजेपी समर्थकों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और विभिन्न धर्मों के नेताओं सहित 2,000 गणमान्य लोगों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. 4.20 PM: आज बहुत खुशी का दिन है: अमृता फडणवीस महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा, "आज बहुत खुशी का दिन है, देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं और आज वे तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे लेकिन अभी उन्हें महाराष्ट्र के लिए बहुत काम करना है और हम सबको उसमें उनका साथ देना है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है। लाड़की बहना एक बहुत ही सुंदर योजना रही है, जिसमें सभी बहनें देवेंद्र जी, महायुति के साथ जुड़ी हैं..." 4.10 PM: मुंबई में लगने लगा हस्तियों का जमावड़ा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. 3.40 PM: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. 3.25 PM: जब शिवसेना में विभाजन के बाद शिंदे के नेतृत्व में महायुति सरकार सत्ता में आयी तब फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने. बाद में शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा में विभाजन कर अजित पवार अलग हो गये और वह इस महायुति सरकार में दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल हो गये. अजित पवार (65) छठी बार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. 3.20 PM: फडणवीस दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने 2014 से 2019 तक पांच साल तक भाजपा-शिवसेना सरकार का नेतृत्व किया था. वर्ष 2019 के चुनाव के बाद जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से नाता तोड़ लिया था, तब बाद में फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने थे. लेकिन यह सरकार महज 72 घंटे चली क्योंकि अजित पवार पर्याप्त संख्या में राकांपा विधायकों का समर्थन नहीं हासिल कर पाये थे. 3.00 PM: गुरुवार सुबह फडणवीस प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर गये और वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. बुधवार को फडणवीस ने सरकार गठन का औपचारिक दावा करने के लिए शिंदे और पवार के संग राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी और गठबंधन के घटक दलों के समर्थन वाले पत्र उन्हें सौंपे थे. बुधवार को उससे पहले बैठक में फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|