अरे बाप रे! 1 ग्राम की कीमत 17 करोड़, आखिर क्या है कैलिफोर्नियम?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 30, 2024, 11:31 am IST
Keywords: Radioactive material Californium seized in TMC Leader तृणमूल कांग्रेस
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी इलाके में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता फ्रांसिस एक्का के घर से एक खतरनाक और बहुमूल्य परमाणु रसायन 'कैलिफोर्नियम' बरामद किया गया है. इस रसायन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 17 करोड़ रुपये प्रति ग्राम बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की संयुक्त कार्रवाई में यह रसायन नेता के घर से बरामद किया गया है. इसके साथ ही, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के कुछ गोपनीय दस्तावेज भी पाए गए. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं रची जा रही थी. बेहद संवेदनशील और खतरनाक और महंगा रसायन मिलने के बाद हर कोई हैरान है. तो जानते हैं आखिर क्या है कैलिफोर्नियम. कैलिफोर्नियम (Cf) एक सिंथेटिक, रेडियोधर्मी, चांदी जैसी सफ़ेद धातु है जिसका परमाणु क्रमांक 98 है और इसके कई उपयोग हैं. 1950 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के अमेरिकी रसायनज्ञों ने अल्फा कणों के साथ क्यूरियम पर बमबारी करके कैलिफ़ोर्नियम की खोज की. इसका नाम उस राज्य और विश्वविद्यालय के नाम पर रखा गया जहां इसकी खोज की गई थी. कैलिफ़ोर्नियम एक लचीली, मुलायम धातु है जिसे रेज़र ब्लेड से काटा जा सकता है. कैलिफोर्नियम का उपयोग कई तरह के प्रयोगों में किया जाता है, जैसे;- हैरान कर देगी कीमत |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|