डीयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजे जारी, ABVP या NSUI?

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 25, 2024, 17:48 pm IST
Keywords: DUSU Election Result 2024   डीयू छात्रसंघ चुनाव   दिल्ली विश्वविद्यालय   छात्रसंघ चुनाव 2024   
फ़ॉन्ट साइज :
डीयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजे जारी, ABVP या NSUI? इस साल के दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन में काटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इलेक्शन में खड़े हुए एबीवीपी और एएसयूआई के कैंडिडेट्स के दिलों की की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. काउंटिंग में कभी एबीवीपी अपना दबदबा कायम कर रही हैं तो कभी एनएसयूआई आगे चल रही है. दिल्ली हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी कैंपस में फैली गंदगी के कारण चुनाव के रिजल्ट की घोषणा करने पर रोक लगा दी थी. अब सफाई के बाद वोट काउंटिंग की मंजूरी मिली. इस बार किसका दबदबा, ABVP या NSUI कौन हैं पीछे चल रहा है? यहां जानिए.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन 2024 के लिए15 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. जानिए अब तक के नतीजे. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज कराई. अध्यक्ष और सयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई उपाध्यक्ष और सचिव पद पर एबीवीपी ने बाजी मारी है.

अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज कराई. वहीं,  उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानू प्रताप जीते और सचिव पद के लिए एबीवीपी की उम्मीदार मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज कराई. जबकि,  संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के उम्मीदार लोकेश को जीत मिली है. 
अन्य दिल्ली, मेरा दिल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल