Thursday, 26 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

संभल में फिलहाल कैसे हैं हालात, सबूत मिटाने के लिए उपद्रवियों ने कैमरा तोड़ दिया

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 24, 2024, 16:59 pm IST
Keywords: UP News   Sambhal News   Sambhal Samachar   UttarPradesh News  
फ़ॉन्ट साइज :
संभल में फिलहाल कैसे हैं हालात, सबूत मिटाने के लिए उपद्रवियों ने कैमरा तोड़ दिया यूपी के संभल में आज सुबह सुबह भारी बवाल हो गया. जामा मस्जिद का सर्वे करने टीम गई थी उस दौरान पथराव किया गया और भारी हंगामा हुआ. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. संभल में हिंसा सुनियोजित साजिश के तहत की गई.  संभल में उपद्रवियों ने साजिश के तहत पुलिस पर पथराव किया. संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा मच गया. सुबह सर्वे टीम के खिलाफ इकट्ठा हुए बड़ी संख्या में लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. हालात ऐसे हो गए पुलिस फोर्स को मजबूरन आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ लाठीचार्ज भी करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने कार में आग लगा दी.

संभल में हिंसा करने वाले उपद्रवियों पर NSA लगेगा. संभल के SP के के बिश्नोई ने कहा है कि पथराव और आगजनी करने वाले हुड़दंगियों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई है. पुलिस ने 12 से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. एसपी ने युवाओं से कहा कि नेताओं के चक्कर में क्यों अपना करियर खराब कर रहे हो. इस बीच हिंसा में दो लोगों की मौत की खबर आई. 

कोर्ट के आदेश के बाद जब आज दूसरी बार सर्वे करने के लिए टीम फिर से पहुंची तो भीड़ भड़क गई और भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. सुबह करीब एक घंटे तक हालात सामान्य थे तभी अचानक भीड़ आ गई. भीड़ ने फौरन पथराव शुरू कर दिया. फिलहाल जिले के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए आज एडवोकेट कमिश्नर की टीम दोबारा पहुंची थी. इस मामले में ASI, उत्तर प्रदेश सरकार, जामा मस्जिद कमेटी और संभल के जिलाधिकारी को पक्षकार बनाया गया है. जा्मा मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया है. 
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख