Thursday, 26 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

प्रियंका गांधी ने वायनाड में भाई का रिकॉर्ड तोड़ा, चार लाख वोटों से आगे LIVE

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 23, 2024, 16:21 pm IST
Keywords: Wayanad Election Result 2024 Live   Chelakkara Assembly bypoll   Wayanad Election Result 2024 Live  
फ़ॉन्ट साइज :
प्रियंका गांधी ने वायनाड में भाई का रिकॉर्ड तोड़ा, चार लाख वोटों से आगे LIVE वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं. उनके मुकाबले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ने सत्यन मोकेरी को उतारा है. एनडीए गठबंधन की ओर से नव्या हरिदास मैदान में हैं. केरल की वायनाड विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम

केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें हैं. चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी की जगह चुनाव लड़ रहीं हैं. प्रियंका गांधी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दिग्गज नेता सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास से है. राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद वायनाड सीट खाली हुई थी. गांधी ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी. उधर पलक्कड़ उपचुनाव के मतों की गिनती पलक्कड़ के विक्टोरिया कॉलेज में होगी.

दोपहर 2 बजकर 50 मिनट तक इलेक्‍शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक वायनाड लोकसभा के उपचुनाव में मिले वोट इस तरह हैं:-

आगे
617942 (+408036)
प्रियंका गांधी वाड्रा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

पीछे
209906 (-408036)
सत्यन मोकेरी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

पीछे
109202 (-508740)
नव्या हरिदास
भारतीय जनता पार्टी

एलडीएफ के प्रदीप नौ हजार से अधिक मतों से आगे
केरल में चेलाक्कारा विधानसभा उपचुनाव में छह दौर की मतगणना पूरी होने के बाद सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार यू आर प्रदीप ने नौ हजार मतों के अंतर से बढ़त बना ली है. निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई. मतगणना की शुरुआत से ही वामपंथी उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाए हुए हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, छह दौर की मतगणना के बाद प्रदीप निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार राम्या हरिदास से 9,017 मतों से आगे हैं. इसके अनुसार, दूसरे दौर में प्रदीप को 32,528 और हरिदास को 23,511 मत मिले तथा भाजपा के के बालकृष्णन को 13,590 मत हासिल हुए. चेलाक्कारा में छह उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला प्रदीप और हरिदास के बीच है.

केरल में चेलाक्कारा विधानसभा उपचुनाव में शुरुअती दो घंटे तक हुई मतगणना के बाद सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार यू आर प्रदीप पांच हजार से अधिक मतों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दौर की मतगणना के बाद प्रदीप अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार राम्या हरिदास से 5,834 मतों से आगे हैं. इसके अनुसार, दूसरे दौर में प्रदीप को 17,509 और हरिदास को 11,675 मत मिले और भाजपा के के बालकृष्णन को 6,758 मत हासिल हुई. के. राधाकृष्णन के अलाथुर से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद चेलाक्कारा सीट पर उपचुनाव हुआ. यह विधानसभा क्षेत्र वर्षों से वामपंथी गढ़ रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र में मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई. इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को हुआ था.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख