अडानी पर अब सेबी का शिकंजा! गलत जानकारी के आधार पर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 22, 2024, 16:22 pm IST
Keywords: Gautam Adani SEBI Investigation गौतम अडानी मीडिया आर्टिकल भारतीय प्रतिभूति
गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक दिन पहले गौतम अडानी समेत आठ लोगों पर मामला दर्ज करने की जानकारी सामने आने के बाद अब सेबी (SEBI) सख्त रुख अख्तयार कर रही है. अडानी ग्रुप अमेरिका के बाद अब देश के अंदर घिरता दिखाई दे रहा है. मीडिया आर्टिकल पर स्टॉक एक्सचेंज को गलत जानकारी देने के आरोप में सेबी (SEBI) अडानी ग्रुप की जांच कर सकती है. इस मामले से जुड़े फैक्ट को लेकर जांच अगले दो हफ्ते तक चल सकती है.
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने शेयर बाजार के अधिकारियों से पूछा है कि क्या अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच के बारे में सही जानकारी नहीं दी. यह जानकारी उन लोगों से मिली है जिन्होंने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त रखी है क्योंकि यह जानकारी गोपनीय है. एक शख्स ने कहा कि फैक्ट-खोज की प्रक्रिया दो हफ्ते तक जारी रहने की उम्मीद है. इसके बाद SEBI यह तय कर सकता है कि वह औपचारिक जांच शुरू करना चाहता है या नहीं. जांच का मुख्य केंद्र बिंदु 15 मार्च को ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी अभियोजक जांच कर रहे थे कि क्या अडानी की कोई कंपनी या उससे जुड़े लोग देश के अधिकारियों को एक सोलर प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट फाइनल करने के लिए रिश्वत दे रहे हैं. उस आर्टिकल में अडानी ग्रुप ने कहा था कि उन्हें 'हमारे चेयरमैन के खिलाफ किसी भी जांच के बारे में जानकारी नहीं है.' यह भी कहा था कि वे भारत और दूसरी जगहों पर रिश्वतखोरी विरोधी कानून का पूरी तरह पालन करते हैं. 19 मार्च को शेयर बाजारों में दाखिल की एक फाइलिंग में अडानी ग्रीन ने कहा कि उसे पता है कि किसी तीसरे पक्ष द्वारा अमेरिकी भ्रष्टाचार-रोधी कानूनों के संभावित उल्लंघन की जांच चल रही है. लेकिन अब बुधवार को अमेरिकी अभियोजकों की तरफ से गौतम अडानी पर देश में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने की प्लानिंग में मदद करने का आरोप लगाया. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि ग्रुप ने अमेरिकी निवेशकों से पैसा इकट्ठा करने के लिए इस प्रोजेक्ट को छुपाया था. हालांकि अडानी ग्रुप के प्रवक्ता की तरफ से इन आरोपों का खंडन किया गया. अमेरिकी अभियोजकों का कहना है कि मार्च में ब्लूमबर्ग को अडानी का इनकार एक झूठा बयान था. इसका मकसद कथित धोखाधड़ी योजना को आगे बढ़ाना था, क्योंकि अडानी के भतीजे, सागर अडानी को एक साल पहले एक ग्रैंड जूरी समन और तलाशी वारंट मिला था. सागर अडानी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|