अडानी पर अमेरिका में लटकी गिफ्तारी की तलवार, ग्रुप के शेयर हुए धड़ाम
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 21, 2024, 10:27 am IST
Keywords: Share Market Live Adani Group Stocks शेयर बाजार स्टॉक्स
शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सत्र की तेजी के बाद गुरुवार को शुरुआती तेजी के बाद बाजार में गिरावट देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 130 अंक चढ़कर 77,711 अंक पर खुला. लेकिन कुछ देर बार ही इसे लाल निशान के साथ कारोबार करते देखा गया. एनएसई निफ्टी सूचकांक 23,488 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 में से 22 शेयर को लाल निशान के साथ कारोबार करते देखा गया.सबसे ज्यादा गिरावट अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में देखी जा रही है.
अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में गिरावट गौतम अडानी और सात अन्य के खिलाफ अमेरिका में मामला दर्ज करने के बाद देखी जा रही है. न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने सोलर कॉन्ट्रैक्ट के लिए करोड़ों की रिश्वत देने के मामले और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में गौतम अडानी को दोषी ठहराया है. इन आरोपों के बाद अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बॉन्ड के जरिये 60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को रद्द कर दिया है. इसके अलावा अडानी बॉन्ड का दाम भी करीब 20 प्रतिशत गिर गया. आइए देखते हैं अडानी के शेयरों का हाल- कारोबारी सत्र के दौरान सुबह 9.40 बजे शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. इस समय सेंसेक्स करीब 700 अंक गिरकर 76,897 अंक पर देखा गया. इसी तरह निफ्टी 230 अंक नीचे गिरकर 23,288 अंक पर कारोबार करता देखा गया. इसी समय निफ्टी नेक्सट, निफ्टी मिडकैप, बैंक निफ्टी और फाइनेंस गिफ्ट को भी लाल निशान के साथ कारोबार करते देखा गया. Adani Wilmar Ltd---303.70 -23.40 (-7.15%) इससे पहले मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थम गया और सेंसेक्स 239 अंक चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा एनएसई निफ्टी करीब 65 अंक चढ़कर बंद हुआ. घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से सोमवार के सत्र में मार्केट के सेंटीमेंट को सपोर्ट मिला. इससे पहले सात कारोबारी सत्र में निफ्टी 1,030 अंक से ज्यादा टूट गया था. बाजार के जानकारों के अनुसार एफआईआई की बिकवाली, कंपनियों के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों और मजबूत अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के कारण बाजार पर दबाव बना हुआ है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|