Sunday, 22 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

शिवानगर (सैयदराजा) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने साहसिक यात्रा निकाल दिया संदेश

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 20, 2024, 18:13 pm IST
Keywords: RSS   Chandauli News   Saiyadraja   Town area Saiyadraja   RSS Saiyadraja   Saiyad raja News   UP   आरएसएस   सैयदराजा   नगर पंचायत सैयदराजा   यूपी   चंदौली  
फ़ॉन्ट साइज :
शिवानगर (सैयदराजा) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने साहसिक यात्रा निकाल दिया संदेश
चंदौली: पुरातन संस्कृति से जनमानस को परिचित कराने के उद्देश्य लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिवानगर (सैयदराजा) ने साहसिक यात्रा निकाली । साहसिक यात्रा का एकत्रीकरण नगर के ठाकुर बाड़ी मंदिर प्रांगण में किया गया । यह यात्रा शिवानगर से चलकर दुधारी छलका, छतेम,बाकरपुर महारानी होते हुए कसवड़ विद्यालय तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी यात्रा के बाद समाप्त हुआ। पूरा रास्ता कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय,जय श्री राम के घोष के साथ तय किया । चंदौली जिला प्रचारक आशुतोष जी ने यात्रा को रवाना किया । आशुतोष जी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य ऐतिहासिक, पौराणिक व दर्शनी स्थलों का दर्शन करना है । जिससे हम अपनी चिर पुरातन संस्कृति का दर्शन कर गौरवान्वित हो एवं समाज निर्माण में योगदान दें । यात्रा में कुल लगभग 51 स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया।  नगर कार्यवाह रणविजय ने बताया कि स्वयंसेवकों ने सूर्य नारायण मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर का दर्शन किया और मंदिर परिसर में साफ सफाई की गयी तथा शाखा लगायी गयी । सेवा भारती शिवानगर के तरफ से रास्ते में जलपान की व्यवस्था की गयी थी । नगर संघचालक रविंद्र जायसवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है । उन्होंने कहा रास्ते में कई जगहों पर स्थानीय स्वयंसेवकों ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया तथा इन्होंने बताया कि सभी स्वयंसेवक कार्यकर्ता बंधु अपने घर से भोजन का टिफिन लेकर आए थे तथा आपसी मेलजोल समरसता का भाव बढ़ाने के लिए सभी एक दूसरे का भोजन आपस में मिल बाट करके किया । 
 
इस यात्रा में मुख्य रूप से जवाहर पांडेय,पन्ना लाल, चन्द्रभान,अमित,हेमंत, प्रमोद,अश्विनी,मोहन, संजय,महावीर,पंकज,अरविंद,आदर्श,राम अशीष,अविनाश,राजकुमार,हर्ष,विकास,प्यारे लाल, सेवा भारती के जिला मन्त्री वीरेन्द्र आदि लोग विचार परिवार से शामिल हुये।
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख