पत्नी अंजलि और बेटी सारा संग सचिन तेंदुलकर ने डाला वोट
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 20, 2024, 11:00 am IST
Keywords: Sachin Tendulkar Sara Tendulakr Vote महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सारा तेंदुलकर अंजलि तेंदुलकर
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह से ही तमाम वोटिंग सेंटर्स पर लोगों की भीड़ जमा है. इस बीच कई हस्तियां भी वोट के लिए पहुंच रही हैं. इस बीच महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अपने परिवार संग वोट डालने पहुंचे. उनके साथ बेटी सारा तेंदुलकर और पत्नी अंजलि तेंदुलकर नजर आईं. वोट डालने के बाद सचिन तेंदुलकर ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील भी की.
सचिन तेंदुलकर मुंबई के बांद्रा वेस्ट सेंटर पर वोट डालने पहुंचे. उनके साथ पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर भी नजर आईं. सचिन तेंदुलकर को देखकर आस-पास मौजूदा फैंस भी उनसे मिलने के लिए उत्सुक नजर आए. बता दें कि सचिन तेंदुलकर चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) के 'नेशनल आइकन' हैं. वोट डालने के बाद सचिन तेंदुलकर ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मैं यही कहूंगा कि आइए वोट कीजिए. यह हमारी जिम्मेदारी है. क्योंकि मैं ECI का आइकन हूं तो यही दरख्वास्त कर रहा हूं कि आइए वोट कीजिए. यहां सुविधाएं भी अच्छी हैं. ऑर्गेनाइजर्स ने यहां अच्छी सुविधाएं की हुई हैं. मैं यह उम्मीद करता हूं कि सिर्फ यहां ही नहीं, बल्कि हर सेंटर पर पूरे वोटिंग समय के दौरान अच्छी सुविधाएं रहें और किसी को कोई तकलीफ न हो. आइए जरूर वोट कीजिए. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|