आज से शुरू हुआ मार्गशीर्ष का महीना, जानें क्या है इसका भगवान श्रीकृष्ण से संबंध
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 16, 2024, 11:35 am IST
Keywords: Margashirsha Month 2024 Start Date and End Date हिन्दू धर्म मार्गशीर्ष
हिन्दू धर्म में साल के सभी 12 महीने बहुत खास होते हैं. सभी माह किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं. 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के साथ कार्तिक का महीना समाप्त हो गया है. इसके बाद से हिंदू कैलेंडर के 9वें महीने अगहन यानी मार्गशीर्ष की शुरुआत हो गई है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये महीना भगवान कृष्ण को समर्पित होता है. आइए जानते हैं इस महीने का महत्व, व्रत-त्योहार और कृष्ण जी से संबंध.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 16 नवंबर शनिवार को सुबह 2 बजकर 58 मिनट पर हो रही है. वहीं, इस तिथि का समापन रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा. उदयातिथि को देखते हुए मार्गशीर्ष माह का शुभारंभ 16 नवंबर से होगा. पंचांग के अनुसार किसी भी महीने का समापन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के साथ होता है. ऐसे में मार्गशीर्ष माह का समापन 15 दिसंबर को होगा. हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष महीने में भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि जप तप और ध्यान करने से व्यक्ति के बिगड़े हुए कार्य पूरे हो जाते हैं. साथ ही भगवान कृष्ण मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं को मार्गशीर्ष बताया है. कृष्ण जी कहते हैं... बृहत्साम तथा साम्नां गायत्री छन्दसामहम्। मासानां मार्गशीर्षोऽहमृतूनां कुसुमाकर अर्थात - मैं सामों में बृहत्साम, छन्दों में गायत्री, मासों में मार्गशीर्ष और ऋतुओं में वसन्त ऋतु मैं हूं. इस श्लोक के माध्यम से श्रीकृष्ण ने स्वंय को मार्गशीर्ष महीना बताया है. मार्गशीर्ष महीने के व्रत-त्योहार
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|