6 लाख करोड़ स्वाहा...किस डर के साये में है भारतीय शेयर बाजार
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 13, 2024, 18:15 pm IST
Keywords: Why Share Market Fall शेयर बाजार Share Market Crash वैश्विक संकेत डॉलर इंडेक्स
शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए बुरा दौर चल रहा है. बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही हैं . सेंसेक्स , निफ्टी उठने का नाम नहीं ले रही है. शेयर बाजार की हालात निवेशकों को डरा रही है. हालात ये है कि पहले मिड और स्मॉल कैप के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थछी, अब हैवीवेट वाले लार्ज कैप शेयरों में भी बड़ी गिरावट आ रही है. बाजार की स्थिति देखकर नए से पुराने निवेशकों में डर का माहौल है. लोगों के में सवाल है कि आखिर के गिरावट कब तक थमेगी ? क्यों हर दिन बाजार गिरता जा रहा है ?
बुधवार , 13 नवंबर की बात करें तो घरेलू शेयर मार्केट में लगातार पांचवें दिन गिरावट रही. कमजोर वैश्विक संकेतों, डॉलर इंडेक्स में तेजी, रुपये में गिरावट और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने शेयर बाजार को दबाकर रख दिया. बीएसई सेंसेक्स 984.23 अंक यानी 1.25 फीसदी गिरावट के साथ 77,690.95 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 324.40 अंक यानी 1.26 फीसदी गिरावट के साथ 23,559.40 अंक पर आ गया. बाजार में चौतरफा गिरावट के चलते निफ्टी और सेंसेक्स दोनों पांच महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गए. इस बिकवाली के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप करीब 6 लाख करोड़ रुपये कम होकर 430 लाख करोड़ रुपये रह गया है, जो कि कल 436 लाख करोड़ रुपये था. बिकवाली का सबसे अधिक दबाव मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर पर देखा गया. रिल्यटी, इन्फ्रा, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, और पीएसई में सबसे ज्यादा गिरावट आई. वहीं एमएंडएम, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडडी आज के टॉप लूजर्स थे. पीएल कैपिटल-प्रभुदास लीलाधर के एडवाजरी -प्रमुख, विक्रम कसाट का कहना है कि आज लागातार पांचवा दिन है, जब भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. इसकी वजह विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली, बढ़ती महंगाई और खराब कॉरपोरेट आय का होना है, जिसके कारण निवेशकों का आत्मविश्वास हिला हुआ है. चॉइस ब्रोकिंग के अनुसार, निफ्टी में लगातार गिरावट का ट्रेंड जारी है और इस कारण सेंटीमेंट भी नकारात्मक बना हुआ है. बड़ी-बड़ी कंपनियों के खराब तिमाही नतीजों के चलते बाजार हिला हुआ है. अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद मजबूत अमेरिका आर्थिक विकास और आक्रामक व्यापार नीतियों के चलते महंगाई बढ़ने की उम्मीद का डर भी है. वहीं वैश्विस बाजार के चलते भारतीय शेयर बाजार में दवाब की स्थिति बनी हुई है. शेयर बाजार में रिकवरी पर टकटकी लगाए इंतजार कर रहे निवेशकों को उम्मीद है कि बाजार में जारी बिकवाली काबू में आ सके. बाजार जानकारों की माने तो बाजार में काफी करेक्शन हो चुका है मार्केट कभी भी बॉटम बनाकर वापसी कर सकता है. शेयर बाजाकर अपने हाई लेवर से काफी नीचे आ चुका है. बाजार जानकारों की माने तो जल्द ही सेंसेक्स और निफ्टी वापसी करेंगे. ऐसे में निवेशकों को संयम बनाकर रखने की जरूरत है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|