Sunday, 22 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

एलन मस्क की दौलत की बराबरी करने में कितना वक्त लगेगा?

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 13, 2024, 18:11 pm IST
Keywords: Elon Musk   Visit To India   PM Modi Postponed   April 19   मस्क की राजनीति में एंट्री   अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव    डोनाल्ड ट्रंप  
फ़ॉन्ट साइज :
एलन मस्क की दौलत की बराबरी करने में कितना वक्त लगेगा? एलन मस्क की संपत्ति के स्तर तक पहुंचने में कितना समय लग सकता है? दुनिया भर के मैथमैटिक्स के माहिरों के लिए भी इसका जवाब ढूंढ़ना टेढी खीर साबित हो रहा है. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क दुनिया में सबसे ज़्यादा नेटवर्थ वाले अरबपति हैं. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद, टेस्ला के शेयरों में उछाल आने से टेक टाइकून मस्क अपनी संपत्ति का रिकॉर्ड (2021 में 340 बिलियन डॉलर) तोड़ने के करीब हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर हस्ती एलन मस्क ने सोमवार को टेस्ला के शेयर में 9 प्रतिशत की उछाल के साथ लगभग 21 बिलियन डॉलर कमाए. इससे उनकी नेटवर्थ बढ़कर 335 बिलियन डॉलर हो गई. अब इस हिसाब से देखों तो एक वेतनभोगी व्यक्ति को एलन मस्क की संपत्ति के स्तर तक पहुंचने में कितना समय लगेगा? आइए, इसका जवाब जानने की कोशिश करते हैं. 

फोर्ब्स के अनुसार, अमेरिका में औसत वार्षिक वेतन 59,428 डॉलर है. वहीं, डेटा एनालिसिस और स्टेटिक्स की मशहूर एजेंसी स्टेटिस्टा के अनुसार, एक औसत अमेरिकी निवासी को नियमित नौकरी करके एलन मस्क की संपत्ति हासिल करने में तीन मिलियन से अधिक वर्ष लगेंगे. इसका मतलब है कि किसी भी शख्स को लाखों बार जन्म लेना होगा. अगर किसी शख्स की औसत उम्र 100 साल भी मान लें तो 30 लाख से अधिक साल से भाग देकर इसका सीधा जवाब देखा जा सकता है. 

दूसरी ओर, ब्रिटेन की कामकाजी आबादी पर किए गए एक अध्ययन में दावा किया गया है कि टेस्ला के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क को पांच मिनट में जो मिलता है, उसे पाने में औसत व्यक्ति को 17 सप्ताह और एक घंटा लगेगा. यह शोध गणितीय मॉडलिंग टूल Gigacalculator.com द्वारा किया गया था. इसने ब्लूमबर्ग के सीईओ वेतन सूचकांक के अनुसार 10 सबसे अधिक वेतन पाने वाले बॉस की आय का अध्ययन किया और उनकी तुलना ब्रिटेन के औसत पूर्णकालिक वेतन 35,423 पाउंड से की.

इस साल जून में, टेस्ला के शेयरधारकों ने एलन मस्क की 45 बिलियन डॉलर की 10-वर्षीय वेतन योजना को बहाल करने के पक्ष में मतदान किया. मौजूदा विनिमय दर के अनुसार, यह एक वर्ष में लगभग 3.80 लाख करोड़ रुपये या प्रति दिन 1,040 करोड़ रुपये बैठता है. सितंबर में, धन की आवाजाही पर नज़र रखने वाले समूह, इंफॉर्मा कनेक्ट अकादमी की एक नई रिपोर्ट में कहा गया था कि एलन मस्क 2027 तक दुनिया के पहले खरबपति बनने की राह पर हैं.

इसी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अरबपति कारोबारी मस्क की संपत्ति औसतन 110 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ रही है. संपत्ति से होने वाली आय के संदर्भ में, मस्क की संपत्ति मुख्य रूप से टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और द बोरिंग कंपनी जैसी विभिन्न कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी से आती है. इन कंपनियों के शेयर के दाम आमतौर पर हमेशा आसमान छूते रहते हैं. 

एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था. उन्होंने उद्यमिता के लिए अपनी प्रतिभा को कम उम्र में ही दिखाना शुरू कर दिया था. शुरू में मस्क अपने भाई के साथ घर-घर जाकर होममेड चॉकलेट ईस्टर अंडे बेचते थे. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 12 साल की उम्र में अपना पहला कंप्यूटर गेम डेवलप कर लिया था. बाद में मस्क ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई छोड़ दी. 
एलन मस्क ने 1990 के दशक के "डॉटकॉम बूम" के दौरान दो प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप की स्थापना की थी. उनकी ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी को 2002 में पेपाल ने 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था. उन्होंने दो साल पहले एक्स खरीदा था और तब से यह सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का प्रभाव आसमान छू रहा है. यहां भी मस्क के फॉलोअर्स लगभग दोगुने होकर 194 मिलियन हो गए हैं.

अन्य व्यापार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख