दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 12, 2024, 17:38 pm IST
Keywords: Mohammad Nabi Retirement चैंपियंस ट्रॉफी अफगानिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी News
चैंपियंस ट्रॉफी का शोर दुनियाभर में चरम पर पहुंच चुका है. इस बीच अफगानिस्तान टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को सरप्राइज कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद नबी अफगानिस्तान के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने अपने 16 साल के करियर में अफगानिस्तान टीम को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और विरोधी टीमों में खासा खौफ पैदा किया है.
अफगानिस्तान टीम उलटफेर करने में माहिर मानी जाती है. हाल ही में इस टीम ने बांग्लादेश को 2-1 से सीरीज में बुरी तरह मात दी. इस सीरीज में नबी ने भी बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. पहले वनडे में उन्होंने 84 रन की नाबाद पारी के साथ एक विकेट भी झटका. इसके बाद तीसरे वनडे मैच में नाबाद 34 रन के साथ एक विकेट अपने नाम किया. इस सीरीज के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नबी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. अवॉर्ड लेते समय उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले वर्ल्ड कप के बाद ही रिटायर होने का मन बना लिया था, लेकिन फिर हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर गए. मुझे लगा कि मैं इस टूर्नामेंट में खेल सकता हूं. नबी ने साल 2009 में अफगानिस्तान टीम के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 16 साल के वनडे करियर में उन्होंने 167 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 3,600 रन और गेंदबाजी में 172 दर्ज हैं. मौजूदा समय में नबी दुनिया के टॉप ऑलराउंडर हैं. अब चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नबी वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|