Friday, 15 November 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

टीम इंडिया के सामने खिताब बचाने की चुनौती

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 10, 2024, 17:00 pm IST
Keywords: Womens   Asian Champions    Trophy Hockey   चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल   टीम इंडिया   भारतीय महिला हॉकी टीम  
फ़ॉन्ट साइज :
टीम इंडिया के सामने खिताब बचाने की चुनौती भारतीय महिला हॉकी टीम नए ओलंपिक सत्र की शुरुआत अपनी धरती पर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) खिताब जीतकर करना चाहेगी. टीम का पहला मुकाबला सोमवार को मलेशिया के खिलाफ होगा. भारत ने अब तक सात बार हुए टूर्नामेंट में से दो बार खिताब जीता है. हालांकि, पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी और एफआईएच प्रो लीग में भी खराब प्रदर्शन किया था.

भारत ने अब तक सात बार हुए टूर्नामेंट में से सिंगापुर (2016) और रांची (2023) में खिताब जीते हैं. पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद भारतीय टीम ने इस साल एफआईएच प्रो लीग में 16 में से 13 मैच गंवाए और सिर्फ दो जीते जबकि एक ड्रॉ रहा.

भारत ने सलीमा टेटे की कप्तानी में एक संतुलित टीम उतारी है जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ी दोनों शामिल हैं. टीम में उदिता, ज्योति, इशिका चौधरी, सुशीला चानू, वैमहिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 हॉकी की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर होगी. भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर भी मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.ष्णवी विट्टल फाल्के, नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिटा टोप्पो, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, संगीता कुमारी, दीपिका, प्रीति दुबे, ब्यूटी डुंगडुंग और गोलकीपर सविता और बिछू देवी शामिल हैं.

भारतीय टीम का लक्ष्य एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अगले ओलंपिक चक्र की तैयारी शुरू करना है. कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि टीम पेरिस ओलंपिक को भुलाकर आगे बढ़ रही है और लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक की तैयारी कर रही है. भारत को चीन, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और साउथ कोरिया जैसी मजबूत टीमों से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. टूर्नामेंट के सभी मैच दोपहर में खेले जाएंगे. भारत का मैच शाम 4.45 बजे से होगा.
11 नवंबर- भारत बनाम मलेशिया- 4.45 PM
12 नवंबर- भारत बनाम कोरिया- 4.45 PM
14 नवंबर- भारत बनाम थाईलैंड- 4.45 PM
16 नवंबर- भारत बनाम चीन- 4.45 PM
17 नवंबर- भारत बनाम जापान- 4.45 PM
19 नवंबर- सेमीफाइनल
19 नवंबर- सेमीफाइनल
20 नवंबर- फाइनल.


अन्य क्रिकेट लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल