Wednesday, 13 November 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

निःशुल्क मेडिकल कैंप की व्यवस्था नवयुवक जन सेवा समिति ने किया

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 08, 2024, 19:55 pm IST
Keywords: Chandauli News   Navyuvak Jan Seva Samiti   Chhath Puja 2024   Medical camp   Health News   UP   Ankit jaiswal   Ankit Jaiswal Saiyadraja   Trending   छठ पूजा   नवयुवक जन सेवा समिति   मेडिकल कैम्प   यूपी  
फ़ॉन्ट साइज :
निःशुल्क मेडिकल कैंप की व्यवस्था नवयुवक जन सेवा समिति ने किया चंदौली: नवयुवक जन सेवा समिति व सैयदराजा मेडिकल एसोसिएशन संयुक्त तत्वधान में नगर पंचायत तालाब पर छठ के पावन पर्व पर  निशुल्क मैडिकल कैंप की व्यवस्था की गई मेले में किसी प्रकार की अकास्मिक घटना घटने पर उनकी मदद की जाएगी और मेडिकल सेवा निशुल्क दी जाएगी l समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि  नगर के चारों ओर से लोगों का नगर पंचायत के तालाब पर छठ पूजा पर आना होता है जिसमें लगभग 7000 लोगों की भीड़ होती है समिति हमेशा सामाजिक कार्यों को करती आयी है इसी के स्वरूप तालाब पर निशुल्क मैडिकल कैंप लगाकर लोगों की सेवा देने का कार्य नवयुवक जन सेवा समिति व वह सैयदराजा मेडिकल एसोसिएशन द्वारा यह व्यवस्था किया गया l शाम व सुबह दोनो वक्त निःशुल्क मेडीकल कैम्प लगाया गया l जिससे किसी भी प्रकार की घटना न घाट सके और हमारी महिलाएं सुरक्षित रहें.

मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोनू चौरसिया ने बताया कि कि प्रत्येक वर्ष संगठन के द्वारा निशुल्क मैडिकल कैंप की व्यवस्था कर लोगों को निशुल्क सेवा प्रदान की जाती है डाला छठ के पावन पर्व लोगों की सेवा करने का कार्य बहुत ही पुनीत माना जाता  हैं l कैंप में चंदौली सदर एसडीएम का भी आगमन हुआ उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना किया l  अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि मेडिकल कैंप की टीम नगर पंचायत तालाब की शोभा बढ़ा रही है l कहा कि पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने अथक प्रयास कर लोगों की सेवा देने का कार्य किया l जिसमें संतोष जायसवाल, रवि गुप्ता,सुहैल अतहर, अनूप केशरी,धीरेंद्र सिंह अंकित जायसवाल इत्यादि लोगों की उपस्थित रही.
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल