Thursday, 07 November 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

ट्रंप की जीत पर इजरायल के TV चैनलों में जमकर सेलिब्रेशन

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 06, 2024, 17:23 pm IST
Keywords: Israel America Relation   अमेरिका   पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप   अमेरिका का स्वर्णिम युग   Donald Trump  
फ़ॉन्ट साइज :
ट्रंप की जीत पर इजरायल के TV चैनलों में जमकर सेलिब्रेशन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चुनाव में सबको चौंका दिया है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस की दौड़ में जीत हासिल की है. उन्होंने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराकर इस जीत का जश्न फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में समर्थकों के बीच मनाया. अपने संबोधन में ट्रंप ने इसे अमेरिका का स्वर्णिम युग बताया और जनता को अभूतपूर्व जनादेश के लिए धन्यवाद दिया. उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन ट्रंप की इस जीत ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है.

इजरायल में भी ट्रंप की जीत को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहां के टीवी चैनलों पर उनकी जीत का जश्न मनाया जा रहा है, और इस खुशी का आलम यह है कि 'God bless America and Long live Israel' के नारे लगाए जा रहे हैं. इजरायली मीडिया की प्रतिक्रिया दिखाती है कि ट्रंप की जीत केवल अमेरिकी जनता ही नहीं, बल्कि इजरायल के लिए भी मायने रखती है.

दरअसल, ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान इजरायल और अमेरिका के बीच संबंध बहुत मजबूत हुए थे. ट्रंप ने इजरायल के पक्ष में कई बड़े फैसले लिए थे, जिनमें येरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देना और अमेरिकी दूतावास को वहां स्थानांतरित करना शामिल था. इसके अलावा, उन्होंने इजरायल की सुरक्षा को लेकर भी कई समर्थन दिए. ऐसे में, इजरायली जनता और वहां की मीडिया की उम्मीदें हैं कि ट्रंप का यह नया कार्यकाल भी उनके लिए सकारात्मक होगा.

ट्रंप ने अपनी जीत के बाद एक महत्वपूर्ण बयान दिया है जिसमें उन्होंने युद्धों को समाप्त करने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य युद्ध को रोकना है और उन्होंने इजरायल और यूक्रेन के जंग पर इशारा करते हुए कहा, "अब कोई जंग नहीं होने देंगे." ट्रंप के इस बयान से युद्धग्रस्त क्षेत्रों में शांति की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल