औरंगजेब ने मंदिरों को लूटा, आलमगीरों ने झारखंड को, कोडरमा और बरकट्ठा विधानसभा JMM गठबंधन पर बरसे CM योगी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 05, 2024, 15:44 pm IST
Keywords: Jharkhand Assembly Election 2024 उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आरजेडी गठबंधन RJD
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड के कोडरमा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा और झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार को माफियाओं और भ्रष्टाचारियों का संरक्षक करार दिया. उन्होंने कोडरमा और बरकट्ठा विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से विकास, सुरक्षा, सम्मान और सुशासन के लिए राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया.
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि इस देश में एक औरंगजेब आया था, जिसने पवित्र मंदिरों को नष्ट किया था और झारखंड की सरकार में आलमगीर नामक एक मंत्री आया, जिसने झारखंड वासियों का पैसा लूटा. उसके नौकरों और परिवार के लोगों के पास करोड़ों रुपए के नोटों की गड्डियां बरामद हुई. लूट का इससे घटिया स्तर और क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि आज झारखंड में बालू माफिया, खनन माफिया, जंगल माफिया, संगठित अपराध में संलिप्त माफिया को सरकार का संरक्षण हासिल है. राज्य में भाजपा की सरकार बनाइए, इन माफियाओं का उसी तरह खात्मा हो जाएगा, जैसे उत्तर प्रदेश में हुआ. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले यूपी में भी यही हाल था. माफिया सीना तान कर चलते थे. गरीबों, किसानों, नौजवानों की जान की कीमत नहीं थी. 2017 में भाजपा की सरकार बनी और उसके बाद माफियाओं पर बुलडोजर चलना प्रारंभ किया. आज तमाम दुर्दांत भू-माफिया उत्तर प्रदेश की धरती छोड़ चुके हैं. कुछ जेल में है और कुछ का राम नाम सत्य हो गया है. माफिया वहां से ऐसे गायब हो गए, जैसे गधे के सिर से सींग. यूपी के सीएम ने कहा कि झारखंड में हो रहा चुनाव उन लोगों को जवाब देने का अवसर है, जिनको छला है. देश में जहां भी भाजपा की सरकार हैं, विकास का मॉडल दिया है. गरीबों को हिस्सा, किसानों को अधिकार और सम्मान, हर किसी को राशन और आयुष्मान की सुविधा, हर किसी के लिए मकान की गारंटी केवल भाजपा ही दे सकती है. हरियाणा में हाल में हुए चुनाव के नतीजों की चर्चा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव के पहले कई लोग कहते थे कि कांग्रेस और उसके सहयोगी जीतेंगे, लेकिन वहां की जनता ने विकास, सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुशासन के लिए डबल इंजन की सरकार बनाई है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश आजाद होने के बाद जनता ने कांग्रेस को लंबे समय तक शासन का अवसर दिया. लेकिन उसने कभी गरीबों के लिए ईमानदारी से कोई योजना नहीं चलाई. कांग्रेस की सरकार के समय चीन देश के अंदर घुसता था. आज चीन की सेनाएं पीछे हट रही हैं. पाकिस्तान को तो भारत का नाम सुनकर कंपकंपी हो जाती है. उसे सपने आते हैं कि भारत कभी भी हम पर हमला कर सकता है सरकार ऐसी ही होनी चाहिए , जो दुश्मन को दहला सके. कांग्रेस और उसके साथियों ने कश्मीर की समस्या खड़ी की. मोदी जी ने समाधान किया. हर नौजवान को काम, हर किसान को सम्मान, हर बहन बेटी की सुरक्षा की गारंटी भाजपा ही दे सकती है. 'रामलला के बाद कृष्ण लला की अपने धाम में होगी वापसी' योगी आदित्यनाथ ने कहा अयोध्या में 500 वर्षों के बाद भव्य दीपोत्सव आयोजित हुआ है. प्रभु रामलला सदियों बाद अपने धाम में विराजमान हो गए हैं और हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है. अयोध्या तो बस शुरुआत है. मथुरा में भी श्रीकृष्ण लला की अपने धाम में वापसी अवश्य होगी. विरासत और विकास का समन्वय कैसे हो सकता है, सुरक्षा और सुशासन का समन्वय कैसे हो सकता है, इसका उदाहरण सिर्फ भाजपा प्रस्तुत कर सकती है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न और धरती आबा बिरसा मुंडा की पावन धरा झारखंड को केवल भाजपा संवार सकती है. झारखंड चुनाव के लिए घोषित भाजपा के पंचप्रण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी हर हाल में पूरी होती है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|