Wednesday, 22 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

छठ पूजा पर 4 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, जान‍िए अपने शहर का पूरा शेड्यूल

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 04, 2024, 16:25 pm IST
Keywords: Chhath Puja    Bank Holidays 2024   द‍िवाली   Chhath Puja Bank Holidays  
फ़ॉन्ट साइज :
छठ पूजा पर 4 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, जान‍िए अपने शहर का पूरा शेड्यूल द‍िवाली के मौके पर शहरों में बैंकों का अलग-अलग द‍िन अवकाश रहा. द‍िल्‍ली के आसपास के एर‍िया में द‍िवाली की छुट्टी 31 अक्‍टूबर को रही. अब आने वाले द‍िनों में छठ पर्व के मौके पर भी अवकाश रहेगा. अगर आपको भी आने वाले द‍िनों में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आप अपने काम को अभी से प्‍लान कर लें. ताक‍ि आने वाले समय में क‍िसी तरह की द‍िक्‍कत न हो. कुछ राज्यों में छठ पूजा के मौके पर 7 नवंबर से 10 नवंबर, 2024 तक चार लगातार दिन बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, इसका कारण यह है क‍ि त्योहार के बाद दूसरा शनिवार और रविवार है.

छठ पूजा के मौके पर शाम के अर्घ्य के कारण 7 नवंबर को बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्‍च‍िम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद अगले द‍िन यानी 8 नवंबर को सुबह के अर्घ्‍य और वांगाला फेस्‍ट‍िवल के कारण ब‍िहार, झारखंड और मेघायल में बैंकों की छुट्टी है. 8 नवंबर को द‍िल्‍ली में बैंकों का अवकाश नहीं रखा गया है.

बैंकों की देशभर में हर महीने के दूसरे और चौथे शन‍िवार को ऑफ रहता है. 9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार और 10 को रव‍िवार है. 7 और 8 नवंबर को ब‍िहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. इस तरह इन दोनों राज्‍यों में 7 से 10 नवंबर तक लगातार चार द‍िन बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार दीपावली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), कुट पर्व, कन्‍नड़ राज्योत्सव, बालीपद्यमी, विक्रम संवत नव वर्ष दिवस, छठ (सांयकालीन अर्घ्य), छठ (प्रातःकालीन अर्घ्य) / वांगाला पर्व, एगास-बागवाल, गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा / राहस पूर्णिमा, कनकदास जयंती और सेंग कुत्सनेम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. 12 नवंबर को बैंक उत्तराखंड में एगास-बागवाल फेस्‍ट‍िवल है, इस कारण बैंक बंद रहेंगे.

15 नवंबर को कार्त‍िक पूर्ण‍िमा के मौके पर मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ, उत्तराखंड, हैदराबाद (तेलंगाना), अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, पश्‍च‍िम बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा कनकदास जयंती की 18 नवंबर को कर्नाटक में छुट्टी रहेगी.

बैंकों की छुट्टी के दौरान आप ड‍िजिटल बैंक‍िंग के जर‍िये अपना काम कर सकते हैं. इंटरनेट बैंक‍िंग के माध्‍यम से आप किसी भी समय और किसी भी जगह से लेनदेन कर सकते हैं. इसके जर‍िये आप सार्वजनिक अवकाश होने या बैंक बंद होने के दौरान अपने काम कर सकते हैं.

अन्य धर्म-अध्यात्म लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल