Thursday, 21 November 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

यूपी उपचुनाव की तारीखों में बड़ा बदलाव

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 04, 2024, 16:17 pm IST
Keywords: Uttar Pradesh By Election   2024 Schedule   चुनाव आयोग   उत्तर प्रदेश विधानसभा    कार्तिक पूर्णिमा   UP Bypolls Date Change  
फ़ॉन्ट साइज :
यूपी उपचुनाव की तारीखों में बड़ा बदलाव चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया है. अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. गंगा स्नान को लेकर उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है. बता दें कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है और इस दिन बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए जाते हैं. कई दलों ने इस वजह से कम वोटिंग की संभावना जताई थी.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसकी सहयोगी पार्टी रालोद के अलावा कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BJP) ने भी निर्वाचन आयोग से त्योहारों के मद्देनजर उपचुनाव की तारीख बदलने का अनुरोध किया था. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा, 'बीते महीने 15 अक्टूबर को 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों और 2 संसदीय क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई थी. विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों (भाजपा, कांग्रेस, बसपा, रालोद) समेत कुछ सामाजिक संगठनों ने 13 नवंबर को उपचुनाव वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख बदलने के लिए आयोग को आवेदन भेजा था. इसमें कहा गया था क‍ि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होने से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है, जिससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है. आयोग ने इन पर विचार करते हुए कुछ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख बदलने का निर्णय लिया है.

यूपी में किन सीटों पर होने वाले हैं उपचुनाव

1. खैर, अलीगढ़
2. कटेहरी, अंबेडकरनगर
3. करहल, मैनपुरी
4. मीरापुर, मुज़फ़्फ़रनगर
5. सीसामऊ, कानपुर
6. फूलपुर, प्रयागराज
7. ग़ाज़ियाबाद
8. मझवां, मिर्ज़ापुर
9. कुंदरकी, मुरादाबाद

विभिन्न त्योहारों के कारण उत्तर प्रदेश के अलावा केरल और पंजाब में भी विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है. विभिन्न राजनीतिक दलों के अनुरोध पर कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए चुनाव आयोग (ECI) ने तीन राज्यों केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर तक पुनर्निर्धारित किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होगा, उनमें केरल की पलक्कड़ विधानसभा, पंजाब की बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट शामिल है.

15 राज्यो की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

चुनाव आयोग ने अक्टूबर में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ-साथ देश भर में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना था. इसमें नांदेड़ और वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे. इसके अलावा झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल