बेटी दुआ की इन आदतों से पिघल जाता है दीपिका पादुकोण का दिल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 03, 2024, 18:51 pm IST
Keywords: Dua Padukone Singh दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की बेबी दुआ एक्ट्रेस
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेबी दुआ की पहली फोटो नाम के साथ जैसे ही कपल ने रिवील की हर किसी का दिल भर गया. दिवाली के ठीक एक दिन बाद नन्ही परी की पहली झलक फैंस को इमोशनल कर गईं. बेटी की पहली फोटो शेयर करने के बाद एक्ट्रेस ने बेटी की कुछ आदतों के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने बताया कि दुआ के साथ उनका दिनभर किस तरह बीत जाता है.
न्यूली मॉम दीपिका पादुकोण ने एक बेबी का वीडियो शेयर किया है. ये बच्चा दुआ नहीं बल्कि कोई और है. इसके ऊपर कुछ कैप्शन लिखे हैं जिसके जरिए एक्ट्रेस ने फैंस को मां-बेटी के दिनभर के रुटीन को रिवील किया. वीडियो की शुरुआत में कैप्शन लिखा है कि न्यू बॉर्न बेबी कुछ ऐसा करते हैं कि आपका दिल प्यार से भर जाता है. ये वीडियो जैसे ही आगे बढ़ता है तो बेबी उंगली पकड़े दिख रही है. कैप्शन में लिखा है कि मेरी एक उंगली को पकड़े रहती है. मुंह खोल के बड़े ही प्यार से सोना और उठने के बाद बाहों को फैलाकर प्यारी सी अंगड़ाई लेना. दीपिका ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया तो फैंस उनके और बेटी दुआ पर प्यार बरसा रहे हैं. दरअसल, दीपिका ने बेटी के साथ रहने के लिए कुछ वक्त का ब्रेक लिया है उसके बाद ही वो काम पर लौटेंगी. इस दौरान एक्ट्रेस लगातार बेटी के साथ घर पर रहकर क्वालिटी टाइम बिता रही और मॉम ड्यूटी निभा रही. दीपिका और रणवीर ने दिवाली पर फैंस के नाम एनाउंस करके बड़ा सरप्राइज दिया था. बेटी का नाम रखा- Dua Padukone Singh | दुआ पादुकोण सिंह. दुआ का अर्थ होता है प्रार्थना. क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारे दिल प्यार और आभार से भरे हुए हैं. दीपिका और रणवीर. आपको बता दें, दीपिका और रणवीर की हाल ही में फिल्म 'सिंघम अगेन' रिलीज हुई है. जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|