भारत का बुरा हाल... पाकिस्तान के बाद UAE से भी हारा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 02, 2024, 18:36 pm IST
Keywords: IND vs UAE भारत पाकिस्तान
हॉन्गकॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेस 2024 टूर्नामेंट में भारतीय टीम का बुरा हाल है. अपने ओपनिंग मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत को यूएई ने भी धूल चटा दी है. इतना ही नहीं, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से भी रोबिन उथप्पा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को शिकस्त मिली है. कुल मिलाकर भारत ने अब तक हॉन्गकॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेस टूर्नामेंट में चार मैच खेले हैं और सभी मैच हार मिली है.
भारत को हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इंग्लैंड से क्रमश: 1 रन और 15 रन से हार का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत को क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए यूएई पर जीत की दरकार थी, लेकिन टीम एक रन से हार गई. भारत को 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में 32 रन चाहिए थे. ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (11 गेंद में 44 रन) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन वह दूसरा रन लेने की कोशिश में अंतिम गेंद पर रन आउट हो गये. बिन्नी ने ओवर की पहली गेंद को चौके के लिए भेजा. दूसरी गेंद वाइड थी और फिर उन्होंने लगातार चार छक्के जड़ दिये. इससे एक गेंद में तीन रन चाहिए थे लेकिन वह आखिरी गेंद पर रन आउट हो गये. इससे पहले रोबिन उथप्पा ने 10 गेंद में 43 रन बनाये. यूएई ने छह ओवर में पांच विकेट पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें खालिद शाह ने 10 गेंद में 42 और जहूर खान ने 11 गेंद में नाबाद 37 रन बनाये. दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 105 रन ही बना सका और 15 रन से हार गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि बोपारा और समित पटेल ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन जोड़े. बोपारा ने उथप्पा के ओवर में छह छक्के जड़े जिससे इस ओवर में 37 रन बने. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरे किये जिससे इंग्लैंड ने छह ओवर में एक विकेट पर 120 रन बनाये. बोपारा ने फिर गेंदबाजी में भी कमाल किया और एक ओवर में दो विकेट झटक लिये जिसमें उन्होंने उथप्पा को शून्य पर आउट किया. पाकिस्तान, यूएई और इंग्लैंड से हारने के बाद भारत को न्यूजीलैंड ने भी पटखनी दे दी. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 6 ओवर में सिद्देश दीक्षित औररौनक कपूर की मदद से 146/3 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में भारतीय बल्लेबाज 6 ओवर में 102/2 रन तक ही पहुंच पाए और टूर्नामेंट में हार का चौका लगाया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|