45000 करोड़ का कारोबार... लेकिन फोन को हमेशा साइलेंट रखता है ये बिजनेसमैन
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 26, 2024, 16:35 pm IST
Keywords: Zerodha founders Zerodha स्टॉक ब्रोकर कंपनी जिरोधा फाउंडर नितिन कामथ सीईओ नितिन कामथ
जिरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ ने कंपनी की नो-नोटिफिकेशन पॉलिसी पर खुलासा किया है कि वह अपने फोन को लगातार साइलेंड मोड पर क्यों रखते हैं. उनका मानना है कि कस्टमर्स के साथ ट्रस्ट बिल्ड करने के लिए जरूरी है कि बेवजह की व्यस्तता से बचा जाए.
कंपनी द्वारा कस्टमर्स को नोटिफिकेशन और ईमेल भेजने की पॉलिसी को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हर कोई इंगेजमेंट के पीछे पड़ा है, ऐसा लगता है कि हमने कई चीजों को इंटरनेट पर फालतू और गैरजरूरी बना दिया है. मेरा खुद का फोन फालतू के कॉल, नोटिफिकेशन, ईमेल आदि के कारण साइलेंट रहता है. 44 साल के नितिन कामथ 4.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फोर्ब्स सूची में चौथे सबसे कम उम्र के भारतीय अरबपति हैं. जबकि उनके भाई और 37 वर्षीय निखिल कामथ 3.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे कम उम्र के भारतीय अरबपति हैं. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "एकमात्र ब्रोकर जो कभी भी आपको किसी भी रूप में ट्रेड करने के लिए पुश नहीं करता है तो वह है जिरोधा. जिरोधा की ओर से ना ही कोई नोटिफिकेशन भेजा जाता है और ना ही कोई ईमेल. जिस तेजी से कंपनी आगे बढ़ रही है इसका बहुत बड़ा योगदान है. कामथ ने आगे कहा, "पहले दिन से ही हमारी यह फिलॉसफी रही है कि दूसरों के साथ वह मत करो जो आप अपने साथ नहीं करना चाहते. जब तक जरूरी न हो हम कोई ईमेल या नोटिफिकेशन नहीं भेजते हैं, यही कारण है कि लोग हम पर भरोसा करते हैं?" उन्होंने आगे लिखा, " यूजर्स को ट्रेड करने के लिए पुश नहीं करने से बिजनेस को नुकसान होता है. लेकिन लंबे समय में यह ग्राहकों के लिए अच्छा है. परेशान करने वाली बेवजह की कॉल्स, नोटिफिकेशन और ईमेल की वजह से मैं अपने फोन को साइलेंड मोड पर रखते हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|