एक झटके में निवेशकों के 6 लाख करोड़ हुए स्वाहा! क्या है वजह?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 25, 2024, 17:20 pm IST
Keywords: Today's Share Market रिवर्स गियर में शेयर बाजार Share Market
भारी बिकवाली की वजह से शुक्रवार को शेयर मार्केट बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 663 अंकों की गिरावट से निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूब गए. सेंसेक्स पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6.03 लाख करोड़ रुपये घटकर 437.76 लाख करोड़ रुपये हो गया.
दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक गिर गया. हालांकि, कारोबार के अंत तक बाजार कुछ संभला और 662 अंक की गिरावट पर आकर सिमट गया. बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 662.87 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरने के बाद 79,402.29 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 218.60 अंक या 0.9 प्रतिशत गिरने के बाद 24,180.80 पर आ गया. निफ्टी बैंक 743.70 अंक या 1.44 प्रतिशत गिरने के बाद 50,787.45 पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,071.80 अंक या 1.90 प्रतिशत गिरने के बाद 55,277.95 पर बंद हुआ. निफ्टी स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 401.25 अंक या 2.20 प्रतिशत गिरने के बाद 17,847.90 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, एम एंड एम, एल एंड टी, एनटीपीसी, मारुति, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स रहे. वहीं, आईटीसी, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, सन फार्मा, आईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स रहे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|