Wednesday, 29 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

दिवाली की रात एक जीव का दिखना, घर में आ जाए तो हो जाते हैं वारे-न्‍यारे

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 21, 2024, 17:29 pm IST
Keywords: Lizard at Home   दिवाली महापर्व    Chipkali dekhna diwali par  
फ़ॉन्ट साइज :
दिवाली की रात एक जीव का दिखना, घर में आ जाए तो हो जाते हैं वारे-न्‍यारे हिंदू धर्म और वास्‍तु शास्‍त्र में कई शुभ-अशुभ संकेतों, शगुन-अपशगुन के बारे में बताया गया है. यह भविष्‍य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का इशारा देती हैं. दिवाली महापर्व को लेकर भी कुछ ऐसे अच्‍छे-बुरे संकेतों के बारे में बताया गया है, जिनसे पता चलता है कि मां लक्ष्‍मी की कृपा होने वाली है.

यदि दिवाली के दिन घर में छिपकली दिखे तो यह बहुत शुभ होता है. खासतौर पर दिवाली की रात में छिपकली का दिखना अद्भुत फलदायी साबित हो सकता है. यह धन की देवी लक्ष्‍मी की कृपा होने का संकेत है. आपके घर में पूरे साल धन-धान्‍य भरा रहेगा.

दिवाली की रात यदि घर के मंदिर में छिपकली दिखे तो मान लीजिए कि आपकी लॉटरी लगने वाली है. मंदिर में छिपकली का दिखना अकूत धन-संपत्ति मिलने का पूर्व संकेत है. ऐसा जातक अचानक अमीर बन सकता है. उसे बड़ा पद, प्रतिष्‍ठा मिल सकती है. कोई बड़ा फायदा हो सकता है. यह बताता है कि मां लक्ष्‍मी घर में वास करेंगी.

- दिवाली की रात यदि घर में ढेर सारी काली चींटियां नजर आएं तो यह भी बहुत शुभ संकेत है. यह घर में धन की आवक का इशारा है.

 यदि दिवाली की पूजा के दौरान छिपकली दिखे तो यह संकेत है कि लक्ष्‍मी जी आप पर मेहरबान हैं. ऐसा हो तो मां लक्ष्‍मी से सुख-समृद्धि देने और मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करें.

- यदि दिवाली के दिन सिर पर छिपकली गिरे तो यह भी शुभ संकेत है. चूंकि छिपकली के शरीर पर जहर होता है इसलिए तुरंत स्‍नान करें, दूसरे कपड़े पहनें. साथ ही किसी जरूरतमंद को दान दें.

- दिवाली की रात दीवार पर छिपकली दिखे तो यह भी आपके घर में लक्ष्‍मी जी के आगमन का संकेत है. ऐसा हो तो छिपकली पर कुमकुम-चावल छिड़कें. साथ ही 'ऊँ महालक्ष्मयै नमः' मंत्र पढ़ें. अपनी मनोकामना बोलें. इससे आपकी समस्‍याएं दूर होंगी और मनोकामनाएं पूरी होंगी.

अन्य धर्म-अध्यात्म लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल