Monday, 23 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

ईरान में अब कभी भी तबाही मचा सकता है इजरायल

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 20, 2024, 17:11 pm IST
Keywords: Pentagon Secret   Documents Leaked   दक्षिणी लेबनान   न्यूयॉर्क टाइम्स   Iran Israel  
फ़ॉन्ट साइज :
ईरान में अब कभी भी तबाही मचा सकता है इजरायल मिडिल ईस्ट में एक साथ कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा इजरायल गाजा और दक्षिणी लेबनान के बाद अब कभी भी ईरान पर बड़ा हमला कर भारी तबाही मचा सकता है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी के गोपनीय दस्तावेज के लीक होने के बाद यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दस्तावेजों में कहा गया है कि इजरायल अब ईरान पर बड़े हमले की तैयारी में है.

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के हमले में आतंकी संगठन हमास के सरगना याह्या सिनवार के ढेर होने के बावजूद ईरान के सबसे बड़े नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने दावा किया कि हमास खत्म नहीं हुआ है. इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ईरान के ड्रोन हमले के बाद इसमें किसी को कोई शक नहीं है कि हमास के बाद अब इजरायल का अगला टारगेट ईरान ही है. 

एनवाईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई को लेकर इजरायल की अटैक प्लानिंग के बारे में बेहद सीक्रेट जानकारी लीक होने की सनसनीखेज खबर सामने आने के बाद से अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. वहीं, सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसी के दो अत्यधिक गोपनीय दस्तावेज लीक हुए हैं. इनमें कथित तौर पर ईरान पर संभावित हमले को लेकर इजरायल की सैन्य तैयारियों का पूरा खुलासा किया गया है.

अमेरिका इन खुफिया जानकारी लीक होने से बेहद चिंतित बताया जा रहा है. पेंटागन से फाइव आइज से जुड़ी जानकारी लीक होने की जांच की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, 15 और 16 अक्टूबर की तारीख वाले ये खुफिया दस्तावेज ईरान से जुड़े एक टेलीग्राम अकाउंट 'मिडिल ईस्ट स्पेक्टेटर' पर पब्लिश किए गए. टॉप सीक्रेट के रूप में क्लासीफाइड इन दस्तावेजों पर ऐसे निशान हैं. ये दस्तावेज बताते हैं कि इन्हें केवल अमेरिका और उसके 'फाइव आइज' (अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन) सहयोगियों के पास ही होना चाहिए. 

रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि कथित पेंटागन दस्तावेजों तक पहुंच और उसके लीक होने की जांच को लेकर एफबीआई हरकत में आ गई है. हालांकि, एफबीआई ने इस मामले पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है. जांच टीम को मिले शुरुआती संकेत बताते हैं कि शायद निचले स्तर के किसी अमेरिकी सरकारी कर्मचारी द्वारा ये दस्तावेज लीक किए गए हो सकते हैं. 

दस्तावेज में ईरान पर संभावित हमले को लेकर इजरायली सेना की तैयारियों में कथित तौर पर हवा से हवा में ईंधन भरने के अभियान, खोज और बचाव अभियान और संभावित ईरानी हमलों की आशंका में मिसाइल सिस्टम की तैनाती की जानकारी भी शामिल है. नेशनल जियोस्पेशियल-इंटेलिजेंस एजेंसी की ओर से सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर कंपाइल इन दस्तावेजों में कहा गया है कि इस योजना में इजरायल द्वारा गोला-बारूद को इधर-उधर ले जाने की बात शामिल है. दूसरे दस्तावेज में हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों से जुड़े इजरायली वायु सेना के अभ्यासों की जानकारी दी गई है. 

अमेरिका-इजरायल संबंधों के बेहद संवेदनशील दौर में लीक हुए दोनों दस्तावेजों में से एक का टाइटल है, "इजराइल: वायु सेना ईरान पर हमले की तैयारी जारी रखे हुए है." वहीं,  दूसरे गोपनीय दस्तावेज में हथियारों और दूसरे मिलिट्री असेट्स को रणनीतिक स्थानों पर ले जाने की तैयारी नजर आती है. इन सीक्रेट दस्तावेजों में यह संकेत भी उभरा है कि इजरायल के पास परमाणु हथियार भी हैं, जिसके बारे में इजरायल हमेशा इनकार करता रहा है. हालांकि, इन दस्तावेजों से यह साफ नहीं है कि ईरान के खिलाफ इजरायल परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है.

अमेरिका में मध्य पूर्व मामले के पूर्व उप सहायक रक्षा मंत्री और सेवानिवृत्त सीआईए अधिकारी मिक मुलरॉय ने इस बारे में कहा, "अगर यह सच है कि 1 अक्टूबर को ईरान के हमले की जवाबी कार्रवाई से जुड़ी इजरायल की सामरिक योजना लीक हो गई है, तो यह गोपनीयता के उल्लंघन का एक गंभीर मामला है. इससे भविष्य में अमेरिका और इजरायल के बीच समन्वय को भी चुनौती दी जा सकती है. ऐसे रिश्ते में एक विश्वास सबसे अहम कड़ी है. यह कैसे भी लीक हुआ हो, इस पर बहस से आगे चलकर आपसी विश्वास खत्म भी हो सकता है.
अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख