जो धनिया आलू-प्याज के साथ फ्री में मिल जाती थी, उसके दाम सुनकर लग जाएगा करंट
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 16, 2024, 15:11 pm IST
Keywords: Vegetables rate today महंगाई का मानसून कनेक्शन टमाटर प्याज
महंगाई का मानसून कनेक्शन. जी हां मानसून में बादल तो बरस रहे हैं लेकिन इन बरसते बादलों ने महंगाई भी बरसा दी है. बारिश की वजह से देश के कई राज्यों में सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ रही है. जिसका असर अब आम जनता की थाली से लेकर जेब तक पड़ रहा है. सब्जी खरीदते वक्त मुफ्त मिलने वाला धनिया भी 500 रुपये किलो में बिक रही है. अहा टमाटर बड़ा मजेदार नहीं छोटा वाला टमाटर भी लोगों को लाल आंखें दिखा रहा है. प्याज भी महंगाई के आंसू रुला रही है. पिछले दो दिनों में सब्जियों के दाम में तेजी से इजाफा हुआ है.
महंगे प्याज की वजह भी जानिए
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|