Wednesday, 22 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अब रेलवे ने दी ये नई पहचान, आज से इस नाम से दौड़ेगी ट्रेन

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 16, 2024, 15:07 pm IST
Keywords: Vande Metro Train   Vande Metro Train updates   info   rail news   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  
फ़ॉन्ट साइज :
अब रेलवे ने दी ये नई पहचान, आज से इस नाम से दौड़ेगी ट्रेन आज पहली वंदे मेट्रो ट्रेन पटरी पर दौड़ने वाली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. वंदे मेट्रो ट्रेन के उद्घाटन से ठीक पहले रेलवे ने बड़ा फैसला लिया. रेलवे ने हरी झंडी दिखाने से पहले वंदे मेट्रो का नाम बदल दिया. इस ट्रेन का नाम वंदे मेट्रो से बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया है. बता दें कि इससे पहले आरआरटीएस का नाम रैपिडएक्स से बदलकर नमो भारत किया गया था. अब वंदे मेट्रो का नाम बदल दिया गया है. 

आज पहली बार वंदे मेट्रो ट्रेन पटरी पर दौड़ने जा रही है. पीएम मोदी एक सथ छह वंदे मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. उद्घाटन से पहले ट्रेन का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड ट्रेन हो गया. नए नाम के साथ यह ट्रेन भुज से अहमदाबाद के बीच चलेगी. यानी देश की पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन भुज से अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली है.

देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल भुज और अहमदाबाद के बीच चलेगी. हफ्ते में छह दिन चलने वाली ये ट्रेन सोमवार से शनिवार तक हर दिन भुज से खुलेगी, वहीं अहमदाबाद से इसकी सेवा शनिवार को नहीं मिलेगी. भुज से अहमदाबाद के बीच यह ट्रेन 10 स्टेशनों पर रुकने वाली है.  अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, विरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती में इस ट्रेन का स्टॉपेज होगा. 

भुज से अहमदाबाद की दूरी को यह ट्रेन 5 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी. यह ट्रेन भुज से सुबह 05.05 बजे रवाना होकर अहमदाबाद सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी. इसी तरह से अहमदाबाद से शाम 05:30 बजे खुलकर रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी.  

अगर इस ट्रेन की खासियत की बात करें तो 12 डिब्बों वाली इस ट्रेन में 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. आज हरी झंडी दिखाए जाने के बाद 17 सितंबर से इस ट्रेन का नियमित सफर शुरू हो जाएगा. अहमदाबाद से भुज तक का किराया 455 रुपये होगा. 110 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से चलने वाली ये ट्रेन 359 किमी की दूरी को 5 घंटे 49 मिनट में पूरी करेगी.  
अन्य यात्रा & स्थान लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल