![]() |
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 08, 2024, 21:59 pm IST
Keywords: India squad for 1st test vs Bangladesh भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI टेस्ट टीम
![]() टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 21 महीने के लंबे समय बाद खेलते नजर आएंगे. दिसंबर 2022 में हुए भयानक कार एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि, उन्होंने इसी साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और भारत को यह टूर्नामेंट जिताने में अहम भूमिका निभाई. अब पंत रेड बॉल फॉर्मेट में भी अपने तेवर दिखाने को तैयार हैं. इसका फैंस को भी इंतजार था. हालांकि, ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में स्क्वॉड में जगह दी गई है. 26 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम से बुलावा आया है. दलीप ट्रॉफी में यश दयाल इंडिया-बी की टीम से खेल रहे हैं. उन्होंने इंडिया-ए के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट चटकाए. यश दयाल के फर्स्ट क्लास आंकड़े देखें तो उन्होंने अब तक 24 मैच खेलते हुए 76 बल्लेबाजों को आउट किया है. उनका मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/121 है. रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|