सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस
अमिय पाण्डेय ,
Sep 05, 2024, 19:23 pm IST
Keywords: Teachers Day Saidraja kids public school teachers day news टीचर्स डे सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल सैयदराजा टीचर्स डे उत्तरप्रदेश स्कूल
चंदौली: सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में गुरूवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया वहीं शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को गुरुजनों का महत्व बताया कहां की आज हम सभी इस मुकाम पर पहुंचे हैं यह अपने गुरुजनों का आशीर्वाद है गुरु के आशीर्वाद के बिना कोई आगे नहीं बढ़ पाता है माता-पिता का गुरु तीनों को भगवान का दर्जा मिला है.
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुशील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी 5 सितंबर 1888 को भारत के प्रथम व द्वितीय उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन के साथ ही शिक्षकों के महत्व को समझने और उनके सम्मान को बढ़ाने के लिए किया जाता है इनको 1954 में भारत रत्न से अलंकृत किया गया था इसी के उद्देश्य से शिक्षक दिवस मनाया जाता है कहा गया है गुरु के बिना ज्ञान अधूरा माना जाता है शिष्य अपने गुरु से ज्ञान बडें आदर के साथ सीखते हैं आगे जाकर कोई भी मंजिल हासिल करते हैं उसमें गुरुजनों का आशीर्वाद के साथ ही गुणगान किया जाता है पुराणों में कहा गया है की गुरु के बिना कोई भी ज्ञान नहीं मिल पाता है अगर गुरु का जिक्र होता है तो द्रोणाचार्य का शिष्य एकलव्य था जो गुरु के कहने पर अपना अंगूठा काट कर रख दिया था आज के प्रवेश में गुरु को सबसे सबसे सर्वश्रेष्ठ माना गया है एक मनुष्य के प्रति माता-पिता व गुरु का आशीर्वाद होना बहुत जरूरी है शिष्य हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान करते आ रहे हैं इसी के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दौरान प्रधानाध्यापक अर्चना सोनी ,प्रीति गुप्ता ,सुनीता कश्यप,वंदना गुप्ता ,रंजना पाडेय, किरण कुमारी, फेराज,आकाश शर्मा,विशाल शर्मा,विजय कुमार पांडेय,देवेन्द्र जालान शिक्षक व शिक्षकों के साथ बच्चे रहे उपस्थित रहे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|