Thursday, 31 October 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

सबका घर सीजीएचएस में एम सी चुनाव प्रक्रिया शुरु, नाम दाखिल करने के लिए बड़ी संख्या में मेम्बर्स ने लिए फॉर्म

नगर संवाददाता , Sep 03, 2024, 15:21 pm IST
Keywords: सबका घर   चुनाव   मैनेजमेन्ट कमिटी   मैनेजमेन्ट कमिटी चुनाव   आरसीएस दिल्ली     
फ़ॉन्ट साइज :

नगर संवाददाता- दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के प्रख्यात द्वारका सबसिटी के सेक्टर 6 में अवस्थित सबका घर कॉपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में नई मैनेजमेंट कमिटी सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए तीन सितंबर को आवेदन पत्र जारी किए गए।
सबका घर सीजीएचएस की निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मैनेजमेंट कमिटी के विभिन्न पदों के लिए दो दर्जन से अधिक लोगों ने अब तक फार्म लिए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान कमिटी का तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा हो रहा है इसलिए नियमानुसार ये चुनाव हो रहा है। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि हमारी बायलाज के अनुसार कुल नौ पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं जिनमें एक प्रेसीडेन्ट और 1 वाइस प्रेसीडेन्ट के अलावा 2 अनिवार्य महिला सदस्यों के साथ 5 अन्य सदस्यों का निर्वाचन होता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद इन 7 निर्वाचित सदस्यों में से एक को सेक्रेटरी और अन्य एक को ट्रेजरर की जिम्मेदारी सभी सदस्यों की बैठक में आपसी सहमति से दी जाती है।  

 श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि हमारा कार्यकाल पाँच सितम्बर 2021 को शुरु हुआ था इसलिए नियमानुसार हमने कार्यकाल की समाप्ति आगामी 5 सितम्बर 2024 से लगभग 90 दिन पहले दिल्ली के रजिस्ट्रार कापरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को  03 जून 2024 को एक पत्र लिखकर मैनेजमेंटि गठन के लिए चुनाव कराने हेतु उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट कमिटी ने आरसीएस को एक दूसरा रिक्वेस्ट लेटर भी भेजा था पर कोई जवाब नहीं आने पर डीसीएस एक्ट 2003 और आरसीएस रूल्स 2007 से प्रदत्त अधिकारों के अन्तर्गत  13-08-2024 को अपनी ओर से धारा 35(1) के तहत आरसीएस के पैनल में सूचीबद्ध अवकाश प्राप्त राजपत्रित अधिकारी श्री टी पी सिंह को नई मैनेजमेंट कमिटी चुनाव के लिए 13-08-2024 को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया। अब उन्हीं की देखरेख में चुनाव के लिए नामांकन पत्र जारी किए गए हैं। 

सबका घर की उपाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 15 सितम्बर को नई कमिटी के लिए मतदान होगा। उन्होंने सबका घर मेम्बर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ के मेम्बर्स और रेजीडेन्ट्स का भरपूर सहयोग मैनेजमेन्ट कमिटी को मिला है। मैनेजमेन्ट कमिटी ने सभी के सहयोग से ही विकास के बहुत से काम किए हैं। श्रीमती अग्रवाल ने सदस्यों से बढ़चढ़ कर इस चुनाव में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब नए लोग मैनेजमेंट  कमिटी का हिस्सा बनें और विकास कार्य को आगे बढ़ायें।

अन्य दिल्ली, मेरा दिल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल