BJP की पहली लिस्ट में 2 कश्मीरी पंडितों को टिकट
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 26, 2024, 11:30 am IST
Keywords: BJP List Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी
जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. रविवार को दिल्ली में हुई बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने कश्मीर घाटी की 2 सीटों पर कश्मीरी पंडितों को उतारा है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. बीजेपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति दी गई है. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में पहले चरण के चुनाव के लिए 15 नाम, दूसरे चरण के लिए 10 नाम और तीसरे चरण के लिए 19 नाम घोषित किए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहली लिस्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया है. बता दें कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में निर्मल सिंह ने कठुआ जिले की बिलावर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. इसके अलावा निर्मल सिंह कई मंत्रालयों का कार्यभार संभाल चुके हैं. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 2 कश्मीरी पंडितों को भी टिकट दिया है और इस चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने शंगस-अनंतनाग पूर्व सीट से वीर सराफ को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार बनाया है.
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|