पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का मदद, हमारा लक्ष्य है जनसेवा अंकित जायसवाल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 25, 2024, 21:56 pm IST
Keywords: Navyuvak Jan Seva Samiti UP Saiyadraja News Uttarpradesh News नवयुवक जन सेवा समिति अंकित जायसवाल पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 सैयदराजा की बड़ी खबर
चंदौली: उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा में दूर दराज से आए हुए बच्चों के लिए निशुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई है l नवयुवक जन सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा लगातार तीन दिनों से चल रही है बहुत दूर-दूर से परीक्षार्थी अपना परीक्षा देने के लिए नगर पंचायत सैयदराजा में आ रहे हैं जिनको ठहरने के लिए नगर में ना तो कोई धर्मशाला है नहीं कोई होटल है परीक्षार्थी स्टेशन पर सड़क के किनारे सो रहे थे नगर के युवाओं के सहयोग से उतरी बाजार ठाकुरबाड़ी प्रांगण में परीक्षार्थी की सोने की उचित व्यवस्था की गई है छात्र लगातार दो दिनों से हाल में आराम कर सो रहे और पेपर देने के लिए अपने सेंटर पर जा रहे हैं l नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार के सहयोग से नगर के शौचालय को उन परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क कर दिया गया है बहुत ही सराहनीय कार्य है इसलिए नवयुवक जन सेवा समिति की पूरी परिवार नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी का विशेष आभार प्रकट करता है l वहीं वार्ड नंबर आठ के सभासद संतोष जायसवाल वह काली मंदिर के पुजारी लोटन महाराज के सहयोग से काली मंदिर के प्रांगण में भी परीक्षार्थी को ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है.
इसमें सहयोगिकर्ता गोलू मोदनवाल, निखिल केसरी आदित्य केसरी, शिवम केसरी ,रामबाबू जायसवाल गोमसी मोदनवाल ,आकाश जायसवाल ,जितेंद्र अग्रहरि इत्यादि लोगों की सहयोग से यह कार्य हो रहा है.
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|