ब्रह्मांड में भयानक रफ्तार से दौड़ रही रहस्यमय चीज
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 21, 2024, 11:27 am IST
Keywords: Science News Milky Way NASA आकाशगंगा सिटिजन साइंटिस्ट्स Mysterious Object In Universe
अंतरिक्ष में कुछ तो इतना शक्तिशाली है कि जो किसी 'तारे' को दस लाख मील प्रति घंटे की रफ्तार से आकाशगंगा से बाहर फेंक सकता है. सिटिजन साइंटिस्ट्स की नई खोज से NASA के वैज्ञानिक हैरान हैं. उन्होंने एक रहस्यमय पिंड खोजा है जो शायद एक बौना तारा हो सकता है. यह पिंड भयानक रफ्तार से हमारी आकाशगंगा - Milky Way से बाहर की तरफ भाग रहा है.
टीम ने यह खोज तब की जब वे NASA के Backyard Worlds Planet 9 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. इसमें नासा के WISE (Wide-field Infrared Explorer) मिशन की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाता है. 2009 से 2011 के बीच चले मिशन में आसमान को इंफ्रारेड लाइट में मैप किया गया था. जब से नासा के वैज्ञानिक इसमें शामिल हुए हैं, तब से उन्होंने इस पिंड के बारे में और अधिक जानकारी हासिल की है. 10 लाख मील प्रति घंटा... इतनी ज्यादा रफ्तार का मतलब है कि यह जल्द ही मिल्की वे के गुरुत्वाकर्षण से मुक्त होकर अंतरिक्ष में प्रवेश कर जाएगा. वैज्ञानिकों को पूरी तरह से यकीन नहीं है कि यह खगोलीय पिंड क्या है, लेकिन यह शायद एक भूरा बौना तारा है. ये वैसे तारे होते हैं जो ग्रह से बड़े होते हैं लेकिन उनका द्रव्यमान इतना कम होता है कि वे हमारे सूर्य की तरह लंबे समय तक परमाणु संलयन को बनाए नहीं रख सकते. NASA के रिसर्चर्स इस पिंड को CWISE J124909.08+362116.0 कहते हैं. उनका मानना है कि यह कभी किसी अन्य खगोलीय पिंड के साथ रहता था, क्योंकि मिल्की वे में ऐसे बाइनरी जोड़े आम हैं. संभव है कि यह एक सफेद बौने तारे का साथी था जो सुपरनोवा बन गया.हवाई के मौनाकेआ में W. M. केक ऑब्जर्वेटरी से मिला डेटा बताता है कि कि तेज गति से उड़ने वाली यह वस्तु बहुत पुरानी है. नासा के अधिकारियों ने लिखा है कि यह 'संभवतः हमारी आकाशगंगा में तारों की पहली पीढ़ी में से एक है.' अगर यह वस्तु सच में भूरे रंग का बौना हुआ तो यह पहली बार होगा कि ऐसा कोई पिंड अव्यवस्थित, अति-गति वाली कक्षा में पाया गया होगा तथा हमारी आकाशगंगा से बाहर निकलने में सक्षम होगा. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|