Wednesday, 22 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

मस्क की राजनीति में एंट्री! ट्रंप बोले- वह एक शानदार आदमी हैं

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 20, 2024, 11:16 am IST
Keywords: Elon Musk   Visit To India   PM Modi Postponed   April 19   मस्क की राजनीति में एंट्री  
फ़ॉन्ट साइज :
मस्क की राजनीति में एंट्री! ट्रंप बोले- वह एक शानदार आदमी हैं रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अगर वे चुने जाते हैं तो वे टेस्ला (TSLA.O) के सीईओ एलन मस्क को कैबिनेट पोस्ट या सलाहकार की भूमिका देने के लिए तैयार हैं. बता दें अरबपति बिजनेमैन ने मस्क ने पिछले महीने सार्वजनिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में ट्रंप का समर्थन किया था.

यॉर्क, पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प ने यह बात कही.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह मस्क को सलाहकार की भूमिका या कैबिनेट जॉब के लिए नामित करने पर विचार करेंगे, ट्रंप ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से ऐसा करूंगा, अगर वह ऐसा चाहेगा, तो मैं निश्चित रूप से करूंगा. वह एक शानदार आदमी है.

बता दें पूर्व राष्ट्रपति का यह बयान मस्क द्वारा अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप के साथ एक इंटरव्यू आयोजित करने के कुछ दिनों बाद आई है. इंटरव्यू में ट्रंप ने मस्क की कारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हालांकि हर किसी को इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीदनी चाहिए, लेकिन मस्क फिर भी 'शानदार उत्पाद' बनाते हैं.

रॉयटर्स से बातचीत में ट्रंप ने सोमवार को कहा कि यदि वे निर्वाचित होते हैं तो वे इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर 7,500 डॉलर का टैक्स क्रेडिट समाप्त करने पर विचार करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा, 'टैक्स क्रेडिट और टैक्स प्रोत्साहन आम तौर पर बहुत अच्छी चीज नहीं हैं.

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, मस्क ने पहले कहा था कि वह 2020 के चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडेन का समर्थन करते हैं. हालांकि, उन्होंने जल्दी ही अपना रुख बदल दिया और ट्रंप की हत्या के प्रयास के बाद उनका समर्थन किया.

अरबपति बिजनेसमैन ने एक्स पर लिखा, 'मैं राष्ट्रपति ट्रंप का पूरी तरह से समर्थन करता हूँ और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल