Tuesday, 07 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

रक्षा बंधन पर बॉलीवुड के मुस्लिम सितारों ने भी धूमधाम से बांधी राखी

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 19, 2024, 16:55 pm IST
Keywords: sara Ali khan   Raksha Bandhan 2024   Raksha Bandhan   आज रक्षा बंधन   त्योहार   सौतेले भाई  
फ़ॉन्ट साइज :
रक्षा बंधन पर बॉलीवुड के मुस्लिम सितारों ने भी धूमधाम से बांधी राखी देशभर में आज रक्षा बंधन  का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के मुस्लिम सितारों ने भी ने धूमधाम से इस भाई-बहन के प्यार से भरे त्योहार को सेलिब्रेट किया. तस्वीरों में दिखाते हैं ये सितारे कौन हैं और इन्होंने कैसे इस खास दिन को मनाया.

सबसे पहले देखिए सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान को पीला सूट पहनकर राखी बांधने सैफ और करीना के घर पहुंचीं. इस मौके पर सारा बेहद खूबसूरत लगीं तो वहीं उनके भाई इब्राहिम भी काफी हैंडसम लगे.


सारा ने इस मौके पर अपने दोनों सौतेले भाइयों तैमूर और जेह को भी राखी बांधी. फोटो में देखिए करीना अपने बेटे को गोद में लिए बैठी हैं और सारा मुस्कुराते हुए अपने छोटे भाई को प्यार से राखी बांध रही हैं.

सोहा अली खान भी अपने भाई सैफ को राखी बांधने उनके घर पहुंचीं. सोहा ने इस मौके पर मरून कलर का कुर्ता पहना हुआ है तो वहीं सैफ नीले रंग का कुर्ता पहने हुए हैं. देखिए इस फोटो को जिसमें सोहा अपने भाई की कलाई पर प्यार से बंधा राखी का धागा बांधते दिखीं.

वहीं इस फोटो में ये दोनों भाई बहन कैमरे के सामने पोज देते दिखे तो वहीं सैफ अपने राखी वाले हाथ को फ्लॉन्ट करते नजर आए.

गौहर खान ने भी अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी. फोटो में गौहर पिंक कलर का सूट पहने हुई हैं. कैमरे में गौहर और उनके भाई मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल