मंकीपॉक्स का बढ़ता प्रकोप, किन-किन देशों तक वायरस ने पसारा पैर?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 17, 2024, 13:57 pm IST
Keywords: Mpox Outbreak मंकीपॉक्स मंकीपॉक्स वायरस DRC सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय
Mpox यानी मंकीपॉक्स वायरस ने एक बार फिर से दुनिया भर में चिंता का विषय बना दिया है. इस वर्ष की शुरुआत में, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में इस बीमारी का सबसे बड़ा प्रकोप देखा गया, जिसमें हजारों लोग संक्रमित हो गए थे. दिसंबर 2022 में, DRC सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया था। अब यह वायरस अफ्रीका के 13 देशों में फैल चुका है और संक्रमण के मामलों में पिछले साल की तुलना में 160 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. मंकीपॉक्स वायरस का फैलाव अफ्रीका के बाहर भी हो चुका है. हाल ही में पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने देश में इस वायरस के पहले मामले की पुष्टि की. संक्रमित व्यक्ति सऊदी अरब से आया था और अधिकारियों ने वायरस के सटीक स्ट्रेन का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. इसी तरह, स्वीडन में भी पहला मामला सामने आया है. स्वीडिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह वायरस का क्लैड 1 स्ट्रेन है, जिसे अफ्रीका में संक्रमण के बाद पाया गया था. यह स्ट्रेन गंभीर संक्रमण के अधिक मामलों का कारण बनता है और यह सामान्य संपर्क, विशेष रूप से यौन संपर्क के माध्यम से आसानी से फैलता है.
मंकीपॉक्स एक तरह का वायरस है जो इंसानों और जानवरों दोनों को प्रभावित करता है. यह चेचक के समान ही परिवार से संबंधित है, लेकिन इसके लक्षण कम गंभीर होते हैं. इस बीमारी में बुखार, थकान, शरीर में दर्द और त्वचा पर दाने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. ज्यादातर मामलों में यह बीमारी हल्की होती है लेकिन कुछ मामलों में यह गंभीर भी हो सकती है. मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आने से फैलता है. यह त्वचा के घावों, त्वचा से त्वचा के संपर्क, संक्रमित व्यक्ति के पास सांस लेने या संक्रमित व्यक्ति के इस्तेमाल की हुई वस्तुओं जैसे बिस्तर, कपड़े और तौलिये के संपर्क में आने से फैल सकता है. मंकीपॉक्स के लक्षणों में बुखार, थकान, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, शरीर में ठंड लगना, सूजी हुई लसिका ग्रंथियां, त्वचा पर दाने आदि शामिल हैं. दाने आमतौर पर चेहरे पर शुरू होते हैं और फिर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाते हैं. मंकीपॉक्स से बचाव के उपाय भारत की कड़ी नजर |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|