Tuesday, 17 September 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

खराब राहु भेजता है जेल, बनाता है दिखावटी और नशे का आदी

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 16, 2024, 14:34 pm IST
Keywords: Bad Rahu effects   खराब राहु   राहु   पापी ग्रह  
फ़ॉन्ट साइज :
खराब राहु भेजता है जेल, बनाता है दिखावटी और नशे का आदी ज्‍योतिष में राहु को पापी ग्रह कहा गया है. राहु अशुभ या खराब हो तो बहुत कष्‍ट देता है. सुखी जीवन के लिए घर में और कुंडली में दोनों जगह राहु का अच्‍छा होना जरूरी है. आज हम जानते हैं कि कुंडली में राहु की स्थिति जीवन पर क्‍या असर डालती है. 

ज्‍योतिष के अनुसार यदि कुंडली के पहले घर में राहु हो तो ऐसे जातक अपने सिद्धांतों पर ही चलता है. वह खुद को नहीं बदलता और इस चक्‍कर में असफल होता है. इन लोगों की लाइफस्‍टाइल भी सही नहीं होती है. वे देर रात तक जागते हैं और सुबह देर से सोकर उठते हैं. वे नशे के आदि हो जाते हैं. जुआं, शराब की लत इनका घर, करियर, सेहत, आर्थिक स्थिति सब चौपट कर देती है. 

कई बार राहु जातक को इतना महत्‍वाकांक्षी बना देता है कि वो अपनी इच्‍छाएं पूरी करने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है. इसके लिए वो गलत या अनैतिक काम करने से भी नहीं डरता है. ऐसी हालत में उसे जेल की सजा भी भुगतनी पड़ जाती है. गैर कानूनी काम करके जल्‍दी अमीर बनने के चक्‍कर में वे जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जाते हैं. 

वहीं कुछ मामलों में ज्‍यादा दिखावा करने के चक्‍कर में वे कर्ज में डूब जाते हैं. बेवजह के खर्चे करते हैं. 

यदि राहु के बुरे प्रभाव से बचना चाहते हैं तो तुरंत अपनी आदतों में बदलाव करें. ये काम आपको ना केवल राहु के दुष्‍प्रभाव से बचाएंगे, बल्कि जीवन में सुख-समृद्धि और तरक्‍की भी देंगे. 

- रात में समय पर सोएं और सुबह सूर्य उदय से पहले उठें. रात में कोई भी महत्‍वपूर्ण काम ना करें. 
- हमेशा अहम फैसले दिन में लें. बेहतर होगा कि दिन के पहले पड़ाव में लें. 
- नया सीखें, नई सोच अपनाएं और खुद को सकारात्‍मक बनाएं. 
- हर प्रकार के नशे से दूरी बना लें. ना ही कोई गलत या अनैतिक काम करें. 
- सात्विक भोजन करें. 
- साफ-सफाई का बहुत ध्‍यान रखें. अपने नाखून, कपड़े, अपने सोने की जगह आदि सभी साफ रखें. 

 #यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. JANTAJANARDAN इसकी पुष्टि नहीं करता है.

अन्य धर्म-अध्यात्म लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल