Wednesday, 15 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम

अमिय पाण्डेय , Aug 15, 2024, 16:54 pm IST
Keywords: Saiyadraja kids public school   saidraja kids   school   education   स्वतंत्रता दिवस   सैयदराजा   
फ़ॉन्ट साइज :
सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम चंदौली। सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस आज़ादी के इस महान पर्व में देश की आन बान शान तिरंगे को सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक सुशील शर्मा व इसी विधानसभा के विधायक सुशील सिंह ने झंडा फहराया व आज़ादी की दीपक जला आज़ादी के समय महान रणबांकुरों को याद किया । तदोपरांत संस्कृति की झलक में सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया। वही इस दौरान बच्चों ने पिरामिड, पीटी, देशभक्ति गीत से समा बांधा। इस दौरान पूरे वर्ष में उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त 
करने वाले छात्र-छात्राओं को मैडल,प्रसस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस मौके पर नगर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी ने माहौल को और भी देशभक्ति बना दिया।
अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल