भगवान शिव के खास भक्तों में शामिल होते हैं सावन में जन्में लोग
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 27, 2024, 12:28 pm IST
Keywords: People Personality Nature ज्योतिष शास्त्र महीना सावन का
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जन्म की तिथि, स्थान और समय के साथ उसके जन्म का महीना भी खास महत्व रखता है. व्यक्ति के जन्म माह के हिसाब से उसकी विशेषताओं के बारे में जाना जा सकता है. हिंदी कैसेंडर के अनुसार साल का चौथा महीना सावन का होता है. ये माह भगवान शिव को समर्पित है. इस माह में भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से फलदायी होती है. वहीं, इस माह में जन्में लोग भी बेहद खास होते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस माह में जन्में लोगों पर भगवान शिव की विशेष कृपा बरसती है. वहीं, इन लोगों का स्वभाव भी अन्य लोगों से काफी अलग होता है. तो चलिए जानते हैं, सावन में जन्में लोगों का स्वभाव कैसा होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म सावन में होता है, ये लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. इन लोगों पर भगवान शिव की खास कृपा बरसती है. ज्योतिष अनुसार ये लोग दिल के साफ होते हैं और ये अपने फैसले लेने के लिए दिमाग का नहीं दिल का इस्तेमाल करते हैं. इसी कारण ये कई बार भावनाओं में आकर गलत निर्णय ले लेते हैं और इन्हें जीवन में कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है. ज्योतिषीयों के अनुसार सावन में जन्में लोगों में कई खासियतें होती हैं. ये लोग रिश्तों और प्यार के मामले में ईमानदार होते हैं. अगर इन्हें लाइफ में कोई पसंद आता है, तो ये पूरी ईमानदारी से रिश्ता निभाते हैं और उसे निभाने के लिए अपनी पूरी जान लगा देते है. इतना ही नहीं, ये अपने पार्टनर का पूरा ख्याल रखते हैं. स्वभाव से काफी अच्छे होते हैं और किसी को भी अपने स्वभाव से इम्प्रेस कर लेते हैं. इनके रिश्ते ईमानदारी की वजह से मजबूत बनते है. बता दें कि जिन लोगों का जन्म सावन में होता है, वे मन के बहुत साफ होते हैं. इनके मन में किसी भी तरह का छल-कपट नहीं होता और न ही ये लोग अपने साथियों के साथ चालाकी करते हैं. सावन में जन्में लोग शिव जी की तरह शांत और सरल स्वभाव के होते हैं. लेकिन इन लोगों का गुस्सा भी भयंकर होत है. सावन के महीने में जन्में लोगों पर जिंदगीभर शिवजी का आशीर्वाद रहता है. ये लोग जिस भी क्षेत्र में कदम रखते हैं, इन्हें सफलता मिलती है. इतना ही नहीं, इन्हें खेल और व्यापार क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलती है. वहीं, आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है. जीवनभर खूब पैसा कमाते हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|