Thursday, 26 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

Chandauli News: दुबई में बुर्ज अल अरब के महामंच पर बजेगा चंदौली के होमियोपैथी चिकित्सक दंपति का डंका

Chandauli News: दुबई में बुर्ज अल अरब के महामंच पर बजेगा चंदौली के होमियोपैथी चिकित्सक दंपति का डंका
चंदौली: होम्योपैथी के क्षेत्र में देश विदेश मे बेहतर कार्य कर रहे विगत एक दशक से चंदौली जनपद के मुगलसराय का नाम रोशन कर रहे डॉक्टर अभिमन्यू पांडेय ( बीएचएमएस , एम डी, पीजी होम लंदन) तथा उनकी पत्नी डॉक्टर ऋद्धि पांडे (बीएचएमएस एमडी) जो समर्पित होमियोपैथिक क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर चला रहे है जिनमे सालो से देश विदेश के लाखों मरीजों का निरंतर सेवा कर रहे हैं उनकी इस कर्तव्य निष्ठा सेवा भाव को देखते हुए हाल ही में 14 जुलाई रविवार को दुबई के बुर्ज अल अरब होटल में विश्व होम्योपैथी सबमिट में जिनमे 25 देशों के होम्योपैथी के पुरोधा हस्ताक्षर मौजूद रहेंगे इन सभी के बीच डॉक्टर अभिमन्यू पांडे को बेस्ट  होमियोपैथिक रूमेटोलॉजिस्ट के अवार्ड से तथा उनकी पत्नी डॉक्टर रिद्धि पांडे बेस्ट होमियोपैथिक डर्मेटोलॉजिस्ट के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जिसमे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर,वेस्ट इंडीज के बेहतरीन खिलाड़ी क्रिस गेल,ब्रेट ली,सनथ जयसूर्या,जॉन्टी रोड्स, कुमार विश्वास,रवि किशन,मनोज तिवारी,दुबई के प्रिंस, विश्वभर से कई सारे बड़े सांसद, मंत्री तथा अनेक सिलेब्रटियों की उपस्थिति रहेगी। वहीं इसका श्रेय चिकित्सक दंपति ने अपने परिवार गुरुजन व अपने मरीजों को दिया है जो ठीक होकर उनके क्लीनिक से जाते है।
अन्य स्वास्थ्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख