Tuesday, 17 September 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

Chandauli News: सैयदराजा नगर पंचायत में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा

अमिय पाण्डेय , Jul 07, 2024, 20:53 pm IST
Keywords: RathYatra   Jagannath Rath Yatra   Chandauli News   Bhim Baba Temple   News   सैयदराजा नगर पंचायत  
फ़ॉन्ट साइज :
Chandauli News: सैयदराजा नगर पंचायत में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा
चंदौली: भीम बाबा मंदिर शिवानगर सैयदराजा से रविवार को देश भर में प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा यहां भी धूमधाम से प्रारंभ हुई जो मुख्य नगर पंचायत बाजार नगर भ्रमण करते हुए पौहारी बाबा की कुटिया तक गई वही वापस भीम बाबा मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई.सर्वप्रथम विधायक सुशिल सिंह भी रथयात्रा में शामिल हुए व रथ खींचकर प्रभु को नगर में भ्रमण कराया।  बतादे की यह रथ यात्रा हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर विशाल रथ यात्रा निकाली जाती है, फिर आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष 10वीं तिथि पर इसका समापन होता है।  इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र संग साल में एक बार भ्रमण कर मौसी के घर जाते है। इस पवित्र रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने बहन और भाई संग पूरे नगर का भ्रमण करते हैं। इस बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बहुत ही दुर्लभ संयोग होगी.

भगवान जगन्नाथ के रथ को नंदीघोष अथवा गरुड़ध्वज कहा जाता है, रथ हमेशा लकड़ी से बनाया जाता है। हर साल बनने वाले ये रथ एक समान ऊंचाई के ही बनाए जाते हैं। वही भीम बाबा मंदिर में वापस यात्रा आकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हज़ारों श्रद्धालु श्रद्धा भाव से शामिल हुए। इस मौके पर बच्चा बाबू अग्रहरि,नरेंद्र चौरसिया,अंकित जायसवाल,गणेश मद्धेशिया,सुरेश गुप्ता, सुशील शर्मा, आनंद बिहारी केशरी, अमीय कुमार पाण्डेय,प्रदीप कसौधन,परमेश्वर मोदनवाल,अमित अग्रहरि डाली डाली,संजय,अनिल गुप्ता,अनिल अग्रहरि,डॉ रामअशीष कुशवाहा, घनश्याम,रणजीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहें.
अन्य धर्म-अध्यात्म लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल