Wednesday, 16 October 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर बरसेगा छप्पर फाड़ पैसा

जनता जनार्दन संवाददाता , Jun 29, 2024, 16:12 pm IST
Keywords: T20 World Cup 2024    Prize Money List   भारत और साउथ अफ्रीका  
फ़ॉन्ट साइज :
T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर बरसेगा छप्पर फाड़ पैसा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इंतजार है तो बस मैच का. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में आज (29 जून) होने वाले इस महामुकाबले की विजेता टीम पर छप्पर फाड़ पैसा बरसने वाला है. किसी एक टीम का हारना तो तय है. जिसे हार मिलेगी वो भले ही ट्रॉफी न उठा पाए, लेकिन पैसे के मामले में वो टीम भी पीछे नहीं रहने वाली. हारने वाली टीम (रनरअप) पर भी नोटों की जमकर बरसात होगी. आइए जानते हैं विनर और रनरअप टीमें कितनी मालामाल होने वाली हैं.

ICC ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था. इस सीजन के विनर को टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा प्राइज मनी मिलने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल 11.25 मिलियन डॉलर प्राइज फंड का ऐलान ICC की ओर से किया गया. इसमें विजेता टीम को 2.45 मिलियन डॉलर (भारतीय करेंसी में करीब 20.36 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं, हारने वाली टीम भी काम मालामाल नहीं होगी. उसे भी 1.28 मिलियन डॉलर (भारतीय करेंसी में करीब 10.64 करोड़ रुपये) मिलने वाले हैं.

सिर्फ विनर और रनरअप ही नहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को भी करोड़ों मिलेंगे. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को एक समान 787,500 डॉलर (भारतीय करेंसी में करीब 6.54 करोड़) दिए जाएंगे. इंग्लैंड और अफगानिस्तान को इतनी रकम मिलने वाली है. अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका ने तो इंग्लैंड को भारत ने सेमीफाइनल में हराया था. टी20 वर्ल्डकप में इस बार कुल 20 टीमों ने ह‍िस्सा ल‍िया था. ICC ने सभी टीमों के लिए प्राइज मनी रखी है.

सुपर-8 (दूसरे राउंड) तक ही जो टीमें पहुंच पाने में कामयाब रहीं. उनमें से प्रत्येक टीम को 382,500 डॉलर (भारतीय करेंसी में करीब 3.17 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

सभी टीमों को मिलेगा कितना पैसा?

विनर : भारतीय करेंसी में लगभग 20.36 करोड़ रुपये 
रनरअप : भारतीय करेंसी में लगभग 10.64 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमें : भारतीय करेंसी में लगभग 6.54 करोड़ रुपये
सुपर-8 तक पहुंचने वाली टीमें : भारतीय करेंसी में लगभग 3.17 करोड़ रुपये
9वें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमें : भारतीय करेंसी में लगभग 2.05 करोड़ रुपये 
13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमें : भारतीय करेंसी में लगभग 1.87 करोड़ रुपये 

अन्य क्रिकेट लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल