Tuesday, 14 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

नवंबर में इस देश से दो-दो हाथ करेगा भारत, देखें शेड्यूल

जनता जनार्दन संवाददाता , Jun 21, 2024, 18:07 pm IST
Keywords: IND vs SA   वर्ल्ड कप के बीच BCCI का ऐलान   भारतीय टीम   
फ़ॉन्ट साइज :
नवंबर में इस देश से दो-दो हाथ करेगा भारत, देखें शेड्यूल  रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय टीम को लेकर BCCI ने एक बड़ा ऐलान किया है. टीम नवंबर में एक विदेशी दौरा करने वाली है, जहां टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. हाल ही में BCCI ने टीम इंडिया के घरेलू इंटरनेशनल शेड्यूल का ऐलान किया था. न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम इस साल भारत के दौरे पर आने वाली हैं. आइए जानते हैं शेड्यूल का बारे में

भारत इस साल नवंबर में चार मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगा. साउथ अफ्रीका क्रिकेट (CSA) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को बयान जारी कर में इसकी घोषणा की. 8 नवंबर को डरबन में किंग्समीड स्टेडियम में पहले मुकाबले से सीरीज की शुरुआत होगी. इसके बाद 10 नवंबर को गक्बेरहा, 13 नवंबर को सेंचुरियन और 15 नवंबर को जोहानिसबर्ग में मैच खेले जाएंगे. 

CSA चेयरपर्सन लॉसन नायडू ने बयान में कहा, 'मैं साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लगातार समर्थन के लिए बीसीसीआई और वर्ल्ड क्रिकेट को धन्यवाद करना चाहूंगा. भारतीय क्रिकेट टीम का हमारी सरजमीं पर दौरा हमेशा रोमांचक होता है. मैं जानता हूं कि हमारे फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे, जिसमें दोनों टीमों की प्रतिभा दिखेगी.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, 'भारत और साउथ अफ्रीका में हमेशा ही मजबूत रिश्ता रहा है, जिस पर दोनों देशों को गर्व है. भारतीय क्रिकेट टीम को हमेशा साउथ अफ्रीका के फैंस से सराहना और प्यार मिला है और ऐसा ही व्यवहार भारतीय फैंस का साउथ अफ्रीका टीम के प्रति दिखता है.

भारत की इंटरनेशनल घरेलू सीजन की शुरुआत सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज से होगी, जिसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. चेन्नई 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा, जबकि कानपुर 27 सितंबर से दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. तीन टी20 इंटरनेशनल मैच धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे.

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें भी भारत के दौरे पर आने वाली हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जिसका पहला टेस्ट 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में शुरू होगा. पुणे और मुंबई क्रमशः दूसरे और तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेंगे. नये साल के आगमन पर लिमिटेड ओवरों की सीरीज का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें इंग्लैंड की टीम पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
अन्य क्रिकेट लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल