![]() |
मटका किंग बनकर हवा में ताश के पत्ते उछालते दिखे विजय वर्मा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 12, 2024, 17:10 pm IST
Keywords: Vijay Verma Vijay Verma News Entertenment Film Matka King मटका किंग सीरीज का पहला लुक
![]() इस सीरीज में कृतिका कामरा, साईं ताम्हणकर, गुलशन ग्रोवर और सिद्धार्थ जाधव जैसे रोमांचक कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस प्रोजेक्ट का ऐलान प्राइम वीडियो इन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें लिखा- 'मटका किंग जल्द आ रहा है प्राइम पर लेकिन फिलहाल शूटिंग जारी है. इस क्राइम थ्रिलर 'मटका किंग' की शूटिंग शुरू कर दी. इसमें सिद्धार्थ रॉय कपूर और नागराज मंजुले जैसे कई नेशनल अवार्ड विनर्स हैं, जो कि रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर के तहत इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह सीरीज नागराज मंजुले द्वारा डायरेक्ट की गई है और अभय कुराने और मंजुले द्वारा लिखी गई है. यह सीरीज पूरी होने के बाद, रिलीज होने पर 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में देखी जा सकेगी. आपको बता दें, विजय वर्मा आखिरी बार स्क्रीन पर 'मर्डर मुबारक' में नजर आए थे. इससे पहले करीना कपूर और जयदीप अहलावत के साथ 'जाने जान' में दिखे थे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|