![]() |
राजकोट के TRP गेमिंग जोन में आग लगने से 24 लोगों की मौत
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 25, 2024, 21:25 pm IST
Keywords: Rajkot Gaming Zone In Gujarat राजकोट शहर गुजरात के राजकोट शहर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
![]() गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने नगर निगम और प्रशासन को आग की घटना में तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए हैं. भूपेन्द्र पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया, 'राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है'. गुजरात में राजकोट के टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना पर फायर स्टेशन अधिकारी आरए जोबन ने कहा कि हम सटीक संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते... हम दोनों तरफ से शव नीचे ला रहे हैं... तलाशी और बचाव अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने और अंदर फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. आग टीआरपी गेम जोन में एक अस्थायी संरचना में लगी और हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं. गर्मी की छुट्टियों के कारण बड़ी संख्या में वहां छात्र मौजूद थे. राजकोट नगर निगम के आयुक्त आनंद पटेल ने कहा कि बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही मरने वालों की सही संख्या का पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रशासन का ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है. राजकोट के गेम जोन में आग लगने पर बीजेपी विधायक दर्शिता शाह ने कहा कि आज शनिवार को राजकोट में बहुत दुखद घटना हुई है. राजकोट के इतिहास में यह पहली बार है कि गेम जोन में आग लगने से बच्चों की जान चली गई है. बचाव दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. सरकार मामले पर कार्रवाई करेगी लेकिन अभी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|