जेल में एल्विश यादव ने ऐसे काटा पहला दिन, जागते हुए निकली रात
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 18, 2024, 16:34 pm IST
Keywords: YouTuber CarryMinati Indian Origin Across Asia Personality Of Indian Origin CarryMinati News Elvish Yadav First Day In Jail फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव
फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को रविवार, 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद जेल में उनकी पहले दिन और रात के बारे में जानकारी कथित तौर पर सामने आई है. एल्विश को सांप के जहर की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हाल ही में सामने आई कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में एल्विश की पहली रात बहुत खराब गुजरी. ये भी बताया जा रहा है कि उनके साथ बाकी कैदियों की तरह ही व्यवहार किया गया था. उन्हें बाकी कैदियों के समान ही खाना दिया गया था और उनके इस्तेमाल के लिए तीन कंबल दिए गए थे. एल्विश को 14 दिन की हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने खुद पर लगे आरोप को कबूल भी किया है. जेल सुपरिटेंडेंट अरुण प्रताप सिंह ने जागरण के साथ बात करते हुए जानकारी दी कि एल्विश के साथ जेल में बाकी कैदियों की तरह ही समान व्यवहार किया जा रहा है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|