Saturday, 22 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कौन है इमराना? जिसने दंगों में उपद्रवियों को बांटे 100 से ज्यादा बम

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 18, 2024, 12:11 pm IST
Keywords: Imrana Time Bomb Mastermind   Imrana   Muzaffarnagar   CAA   मुजफ्फरनगर   मीडिया रिपोर्ट्स  
फ़ॉन्ट साइज :
कौन है इमराना? जिसने दंगों में उपद्रवियों को बांटे 100 से ज्यादा बम विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है पर ये सच है कि देश की खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही थी. राहत की बात है कि मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल, यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की रहने वाली इमराना (Imrana) ने जब सुना कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सीएए (CAA) लागू हो सकता है तो उसने दंगे की तैयारी शुरू कर दी. इतना ही नहीं इमराना ने टाइमर बम बनाने के लिए ऑर्डर भी दे दिया. हालांकि, उसे अंदाजा नहीं था कि पुलिस, एसटीएफ और एजेंसियां अलर्ट हैं और वह पकड़ी जाएगी. आइए जानते हैं कि ऐसी हिमाकत करने वाली इमराना आखिर कौन है? मुजफ्फरनगर और सीएए दंगे से उसका क्या लेना देना है.

बता दें कि टाइम बम बनवाने वाली मास्टरमाइंड महिला इमराना को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है. इमराना से मुजफ्फरनगर पुलिस, एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. खुलासा हुआ है कि इमराना ने मुजफ्फरनगर दंगे और सीएए के विरोध में हुए बवाल में भी उपद्रवियों को 100 से ज्यादा बम बांटे थे.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू करने की संभावना के चलते इमराना ने टाइमर बम बनवाए थे. एसटीएफ ने दो दिन पहले जावेद को गिरफ्तार करके चार टाइमर बम बरामद किए थे. फिर जावेद से जब पूछताछ की गई तो इमराना का नाम सामने आया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमराना एक अधेड़ उम्र की महिला है. जान लें कि मास्टरमाइंड इमराना शामली जिले के बाबरी थाना इलाके की रहने वाली है. उसके गांव का नाम बंती खेड़ा है. इमराना ने करीब 20 साल पहले से ही अपना गांव छोड़ दिया था. हालांकि, रविवार और गुरुवार को वह तांत्रिक क्रिया के लिए आती थी.

इमराना पिछले 40 साल से गांव में झाड़-फूंक का काम करती आ रही है. गुरुवार को भी वह गांव में अपनी बड़ी बेटी के साथ झाड़-फूंक करने के लिए आई थी. काफी लोग उससे इलाज कराने भी आते थे. इमराना की करतूत से उसका पति पूरी तरह से अनजान है. इमराना का पति आजाद जिंदगी चलाने के लिए मुजफ्फरनगर में रहकर दूध बेचने का काम करता है.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल