Thursday, 12 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 की मौत, 40 लोग घायल

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 06, 2024, 14:40 pm IST
Keywords: Blast at firecracker factory   मध्य प्रदेश   पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका  
फ़ॉन्ट साइज :
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 की मौत, 40 लोग घायल मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 लोग घायल हैं. इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. धमाके के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है. मिली जानकारी के अनुसार, हरदा के मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोटों के साथ आग लग गई. यह आग भीषण रूप ले चुकी है और उसने कई मकानों को भी प्रभावित किया है. आग इतनी भयानक है कि दूर से ही ऊंची-ऊंची लपटे देखी जा रही हैं. इसके साथ ही आसमान धुएं के गुबार नजर आ रहे हैं. आग भीषण है और उसे पर काबू पाने के लिए आसपास के क्षेत्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं.


बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ इलाके में मगरधा रोड के करीब एक आवासीय बस्ती है और यहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित है. हादसे के बाद एक बार प्रशासन पर सवाल उठने लगा है. क्योंकि, इस तरह अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री पर प्रशासन की नजर कैसे नहीं पड़ी.  जबकि, ऐसा ही हादसा साल 2015 में भी मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुआ था, तब करीब 80 लोगों की जान गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद में सुबह करीब 8.30 बजे के बस स्टैंड के पास एक होटल में ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद पास ही विस्फोटक के गोदाम में धमाका हुआ था. उस समय घटनास्थल पर काफी भीड़ थी. बताया जाता है कि जिस व्यक्ति के गोदाम में जिलेटीन की छड़ें रखी गई थीं, उसके पास इसका लाइसेंस तो था, लेकिन उसने तय मात्रा से ज्यादा विस्फोटक स्टोर कर रखा था.

इतना भयानक था धमाका

आग भीषण रूप ले चुकी है और उसने कई मकानों को भी प्रभावित किया है. फैक्ट्री में इतनी भीषण आग लगी है कि उसके अंदर जो लोग थे, वह बाहर निकाल पाए होंगे इसकी संभावना कम ही है, साथ ही फैक्ट्री के आसपास के कई मकान भी इस आग की चपेट में आ गए हैं. इतना ही नहीं फैक्ट्री के आसपास के इलाके में मकान से उछले ईंट-पत्थर ने सड़कों से गुजरते लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते वे सड़क पर गिर गए. कई लोग सड़क पर अचेत अवस्था में भी नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक के बाद एक कई धमाके सुनाई दिए और आग का गुबार नजर आने लगा. इसके साथ ही पटाखा फैक्टरी के आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. यह धमाके इतने तेज थे कि आसपास का इलाका भी दहल गया.

हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बैठक बुलाई है. सीएम डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से मौके पर जाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही भोपाल और इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है. आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है. राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

अन्य हादसा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल