2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, 75 लाख देनदारी

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 01, 2024, 20:12 pm IST
Keywords: Champai Soren Net Worth   झारखंड   चंपई सोरेन   Jharkhand New CM  
फ़ॉन्ट साइज :
2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, 75 लाख देनदारी

झारखंड में चल रहे सियासी उठापटक के बीच में चंपई सोरेन का नाम काफी चर्चाओं में हैं. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद में जेएमएम के विधायकों ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया है. सभी के मन में यह सवाल है कि क्या चंपई सोरेन झारखंड के सीएम बनेंगे? ऐसे में आप जान लें कि आखिर ये चंपई सोरेन कौन हैं और इनकी नेटवर्थ कुल कितनी है. 

वर्तमान में झारखंड विधानसभा के सदस्य चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हैं. चंपई सोरेन हेमंत कैबिनेट में परिवहन, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. 

2019 तक उनकी कुल संपत्ति 2,28,22,491 रुपये है. अगर उनकी देनदारियों की बात की जाए तो वह 76,50,059 रुपये है. साल 2005 में उनके पास 45 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति थी. वह अब बढ़कर 2 करोड़ के पार पहुंच गई है. 

90 के दशक के अंत में जब अलग झारखंड राज्य की मांग उठ रही थी, तब हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के साथ मजबूत भागीदारी के कारण चंपई सोरेन को झारखंड टाइगर का खिताब मिला था.

चंपई सोरेन सरायकेला-खरसावां जिले स्थित जिलिंगगोड़ा गांव के रहने वाले हैं. उनका पिता का नाम सिमल सोरेन है. चंपई सोरेन किसान सिमल सोरेन के सबसे बड़े बेटे हैं. चंपई ने साल 1974 में जमशेदपुर के आर के एम हाई स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की है. इस बीच उनका विवाह कम उम्र में ही कर दिया गया था. 

अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल